खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। पांच अगस्त को मनाये जाने वाले प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव को लेकर खड्डा तहसील के समस्त कोटेदारो की बैठक खड्डा तहसील सभागार में बुधवार को उपजिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार की अध्यक्षता एवं तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक खड्डा की देख रेख में सम्पन्न हुई।
कोटेदारों को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा अरविन्द कुमार ने कहा कि शासन से गरीब लोगों के लिये नवम्बर माह तक नि:शुल्क राशन की ब्यवस्था की गयी है, सभी कोटेदारों की दुकानों आगामी पांच अगस्त को प्रधानमंत्री अन्न महोत्सव मनाया जायेगा। इस दिन 100 लाभार्थियो को बुलाना है और उनको शासन द्वारा उपलब्ध बैग में पांच किलो प्रति यूनिट राशन वितरित किया जायेगा। तहसीलदार कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने कहा कि अन्न महोत्सव कार्यक्रम में कोविड- 19 के समस्त नियमों का पालन किया जायेगा। प्रत्येक दुकानों पर सेनिटाइजर की ब्यवस्था होगी। राशन लेने वाले ब्यक्ति मास्क का उपयोग करेंगे। पूर्ति निरीक्षक वीएन मिश्रा ने बताया कि पांच अगस्त को समस्त कोटेदार अपने अपने दुकान पर अन्न महोत्सव का आयोजन करेंगे। इस दिन भारत के प्रधानमंत्री का सम्बोधन भी होगा। कहा कि समस्त सरकारी सस्ते- गल्ले की दुकान पर फूल एवं गुब्बारों से सजावट की जायेगी। ग्राम प्रधान तथा अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
इस अवसर कोटेदार फिरोज, मनोज, ओमप्रकाश गुप्ता, रूदल प्रसाद, संजय गुप्ता, अनिता देवी, नत्थू मौर्या, रामप्रीत कुशवाहा, जय प्रकाश, जितेंद्र भारती, राजेश कुमार, सत्यनरायन गौतम, शंकर, विजय कुशवाहा, धर्मपाल कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद, विजय, संतोष, ज्ञान चंद, लालचंद यादव सहित सभी कोटेदार व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…