खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। उपजिलाधिकारी खड्डा अरविंद कुमार गुरुवार की दोपहर बहोर छपरा गांव में किसानों के संग बैठक कर खेतों में पराली व अवशेष नहीं जलाने की अपील करते हुए किसानों को पराली जलाने से होने वाले नुकसान के विषय में चर्चा कर किसानों से संवाद किया।
एसडीएम ने कृषक गोष्ठी को सम्वोधित करते हुए कहा कि पराली जलाने से भूमि की उर्वरक क्षमता नष्ट होने के साथ कई हानिकारक गैसें निकलती है जो वायु प्रदूषण को बढावा देती है। प्रदुषित गैस से मानव स्वास्थ्य तो बिगड़ता ही है तमाम लाभदायक जीव जंतुओं की मृत्यु हो जाती है। एसडीएम ने किसानों को बताया कि कम्बाइन हार्वेस्टर में स्ट्ररीपर का ही प्रयोग मान्य होगा बिना रीपर के कोई भी हार्वेस्टर चलाने पर कठोर कार्यवाही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रोकथाम के लिए वेस्ट डी कम्पोजर दवा को पानी में डालकर पराली में छिड़कने पर 10 से 15 दिन में खाद बन जायेगा जिसका किसान उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कृषि यंत्रों पर मिलने वाले सब्सिडी के विषय में बताते हुए गौशाला से पुआल के बदले खाद दिलाने की बात बताई। उन्होंने किसान भाइयों को पराली न जलाने की शपथ भी दिलाई। गांव में बने एएनएम सेन्टर के जर्जर भवन का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए इसे ध्वस्तीकरण कराने को विभागीय पत्र भेजने व उपकेन्द्र को ग्राम पंचायत द्वारा बनवाने व संचालित कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। किसान गोष्ठी की अध्यक्षता ग्रामप्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल चौधरी, वृजेश वर्मा, विकानु कुशवाहा, धर्मपाल कुशवाहा, श्रीप्रकाश, मौजम अली, मुस्ताक अली, कपिलदेव गुप्ता, रामवृक्ष प्रजापति, नंदलाल, प्रभुनाथ कुशवाहा, शांति देवी, गिरधारी शर्मा, श्यामनारायण, ध्रुवनारायण, विगन गुप्ता, रामप्यारे, हीरालाल यादव, बलभद्र, सुभाष चन्द्र गुप्ता, परशुराम गुप्ता, सुकुल यादव, महन्थ शर्मा, सन्तु भारती, विजयनाथ कुशवाहा, रमाशंकर यादव विजय यादव आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…