Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 16, 2023 | 7:59 PM
661
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। तहसील सभागार में सोमवार को एडीएम वैभव मिश्र की अध्यक्षता में तहसील आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधान एवं गांवों के संभ्रांत लोगों के साथ तहसील सभागार में बैठक की। उन्होंने गांव के छोटे -छोटे विवादों, दो पक्षों के समस्याओं को आपसी सहमति के आधार पर पहलकर हल कराने के लिए सहयोग की अपील की।
सोमवार को एडीएम वैभव मिश्र की अध्यक्षता एवं एसडीएम आशुतोष, तहसीलदार महेश कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार की उपस्थिति में खड्डा तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, ग्राम सचिव, अमीन एवं ग्राम रोजगार सेवकों के साथ तहसील आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सभागार में बैठक हुई। एडीएम श्री मिश्र ने लोगों को त्वरित एवं सर्वसुलभ, सस्ता न्याय देने की पहल करते हुए गांवों में राजस्व विवादों, बंटवारा, पैमाइश के लिए वर्षों से लंबित मामलों को चिन्हित कर उन समस्याओं को आपसी सहमति के आधार पर हल करने के लिए तहसील स्तरीय गठित टीम का सहयोग करने एवं मिल बैठकर उन विवादों को सहमति के आधार पर दूर करने की अपील की। एसडीएम आशुतोष ने बताया कि तहसील क्षेत्र के 10 गांवों में टीमें लगाई गई हैं जो राजस्व वादों/राजस्व संबंधित समस्याओं का पंजीकरण एवं सर्वे कार्य कर रही है जिसका निस्तारण विभिन्न चरणों में किया जाएगा।
इस दौरान कानूनगो अजीत कुमार, प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव लेखपाल विभव शर्मा, करुणाकरन चौरसिया, अभिमन्यु मिश्रा, धीरज शुक्ला, बृजनारायण सिंह सचिव रविकांत मोर्या सहित राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा