खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा ब्लाक परिसर में पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में सांसद, विधायक व ब्लाक प्रमुख की उपस्थिति में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों को अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने गांवो के सम्पूर्ण विकास में सभी के अहम भागीदारी निभाने की अपील की।
खड्डा ब्लाक परिसर में मण्डल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दूबे, विधायक जटाशंकर त्रिपाठी को ब्लाक प्रमुख शशांक दूवे ने माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया। इसके बाद प्रधान संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव की अगुवाई में सांसद व विधायक सहित भाजपा नेताओं को माला व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में सांसद विजय कुमार दूबे ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश का विकास तभी सम्भव होगा जब गांवो का समुचित विकास होगा। सरकार गांव के विकास के लिए हरसंभव कार्य कर रही है। पंचायत प्रतिनिधि सरकार की मंशा पर खरा उतरते हुए निष्ठा से कार्य करें। विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की हर कोशिश गांवो का समुचित विकास करना है। भाजपा की सरकार गांव, गरीब, किसान मजदूर के लिए कल्याणकारी योजनाओं चला रही है। बरिष्ठ भाजपा नेता डा. निलेश मिश्र, भाजपा जिला मंत्री विवेकानंद पाण्डेय, मनोज जायसवाल, धर्मेंद्र राव, मनोज पाण्डेय, विजयलक्ष्मी मिश्रा आदि ने सभा को सम्वोधित कर सरकार के मंशानुरूप गांवों के विकास कराने की प्रतिनिधियों से अपील की। ब्लॉक प्रमुख शशांक दूबे ने सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों, ग्राम प्रधानों व उपस्थित जनमानस का आभार ब्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। इस दौरान आलोक तिवारी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष संतोष मणि त्रिपाठी, अखिलेश उपाध्याय, धीरज तिवारी, सन्तोष दूबे, अंजनी शुक्ला, प्रद्युम्न तिवारी, कुणाल राव, पवन राव, सुनिल प्रजापति, आनन्द सिंह, कोमल जायसवाल, ग्राम प्रधान रामप्यारे कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, दीपराज कुशवाहा, मुंसरीम अली, कर्मवीर साहनी, संजय राव, श्रीराम राव, सन्तोष यादव, श्रवण कुशवाहा, राजकुमार साहनी सहित ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी आदि लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…