खड्डा/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। जनवादी पार्टी के तत्वाधान में शनिवार को खड्डा के निजी विवाह भवन में समाजवादी पार्टी के गठबन्धन दल जनवादी पार्टी द्वारा जनक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संजय सिंह चौहान, विशिष्ट अतिथि दीपक चौहान देशवासी तथा अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने किया। इस कार्यक्रम में सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी शामिल हुए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह चौहान खड्डा विधानसभा में पहुचे तो जनवादी व सपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार उनका स्वागत किया।गाजे- बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में काफिला राजश्री पैलेस के सभा हाल में पहुंची। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संजय चौहान ने कहा की देश व प्रदेश की सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, जिला, तहसील, व्लाक व थाना रिश्वत खोरी का अड्डा बना हुआ है। चुनाव से पुर्व पिछड़े, अनुसूचित जातियों को झूठा प्रलोभन देकर वोट लिया गया परंतु इनके विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। सरकार गन्ना का मुल्य मात्र 5 रूपये कुन्तल बढाकर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है। महंगाई चरम पर है, पेट्रोल डीजल की कीमत आसमान छू रहा है।प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, भाजपा सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तरह कार्य कर रही है। उन्होंने किसान, युवा, व्यापारी, छात्रों से सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। विशिष्ठ अतिथि दीपक चौहान देशवासी एवं जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान तथा सपा के वरिष्ठ नेता नथुनी कुशवाहा, एडवोकेट विजय कुशवाहा, पूर्व प्रमुख जिलाजीत यादव , व्यास मिश्रा, मुन्ना राजभर, संजय यादव, सरतेज यादव , पन्नालाल यादव, मिठाई यादव, कैसर जमाल टीटू, अजय चौहान, विकाउ चौहान, मदन चौहान , नन्दलाल चौहान, श्रीनिवास चौहान , जितेन्द्र चौहान, भगवान चौहान, नरसिंह चौहान, छेदी चौहान, विभूति चौहान, दिनेश चौहान, पवन चौहान, राजाराम, अशोक, रामनाथ, सरतेज यादव, हर्ष दधिची, विवेक ओझा आदि मौजूद रहे ।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…