खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। थाना क्षेत्र के पीएचसी खड्डा में बुधवार को दो लोगों द्वारा कर्मचारियों से अपशब्दों का प्रयोग करने सहित अन्य मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी ने थानाध्यक्ष को तहरीर भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
प्रभारी चिकित्साधिकारी संतोष गुप्ता द्वारा गुरुवार को थानाध्यक्ष को दिए तहरीर में नामजद आरोप लगाया गया है की बुधवार दोपहर में कस्बे के दो युवक सरकारी अस्पताल पहुँचे व कोरोना रोधी टीका लगवाने की जानकारी मांगी। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया की टीका यहाँ नहीं लग रहा है। कस्बे में बनाए गये केन्द्र पर लग रहा है। इसके बाद दोनो आगबबूला हो गये व कार्यालय में घुस कर कर्मचारियों को गाली देने लगे, सरकारी दस्तावेज व काऊंटर मे रखे सामानो को नुकसान पहुंचाया, कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी जिससे राष्ट्रीय अभियान में बाधा उत्पन्न हो गया, अस्पताल के कर्मचारी भयभीत हैं। पुलिस के साथ ही एसडीएम खड्डा को भी शिकायती पत्र देकर दोनों आरोपियो पर कार्यवाई की मांग की गयी है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…