Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Apr 6, 2023 | 7:46 PM
326
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के भैसंहा घाट पर चैत्र वरणी स्नान मेले में गुरुवार को ब्रह्ममुहुर्त से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र नारायणी में डुबकी लगाकर माता के मंदिर में धूप, कपूर, अगरबत्ती जलाकर परिवार के मंगल की कामना की। माता के मंदिर पर दिन भर मुण्डन संस्कार, महिलाओं के कढ़ाई चढ़ाने एवं प्रेत बाधा दूर करने को लेकर पूजा-पाठ होता रहा। यूपी, बिहार सहित गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर सहित पड़ोसी देश नेपाल से भी माता के भक्तों की मेले में काफी भीड़ रही। विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने पौराणिक चैत्र वरणी मेले में मंदिर पहुंचकर कपूर जलाया और लोगों के सुख, समृद्धि की मंगल कामना की।
खड्डा कस्वे से 5 किमी. उत्तर नारायणी तट पर बसे भैंसहां गांव में दुर्गा माता मंदिर पर पौराणिक काल से ही चैत्र वरणी का मेला लगता है। आस्था के पवित्र केन्द्र के रूप में प्रसिद्ध इस मेले में काफी दूर- दूर से लोग बुधवार से ही जुटना शुरू कर दिए। ब्रह्ममुहुर्त से ही महिलाओं, बुजुर्ग, बच्चों सहित नव दम्पतियों एवं कुंआरी कन्याओं ने अपनी मनोवांछित कामना प्राप्त करने के लिए पवित्र नारायणी में स्नान, दान, भवानी का दर्शन कर धूप, कपूर अगरबत्ती जलाया और परिवार के मंगल की प्रार्थना किया। बुजुर्ग दम्पत्ति गोदान कर मोक्ष प्राप्ति सहित बहुसंख्यक लोग मनौती के रूप में बच्चों का मुंडन संस्कार कराने में जुटे रहे। जिन लोगों की मनौती पूरी हो गई है उनके परिवार के महिलाओं ने आंचल को जमीन पर रखकर पखावज नृत्य करा कड़ाही चढ़ा प्रसाद ग्रहण किया। नदी तट से मंदिर तक भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं मेले में लगे झूले, गुब्बारों व खिलौने की दुकान पर बच्चों की काफी भीड़ रही। इसी तरह लोहे व लकड़ी की सजी दुकानों से महिलाओं व लोगों ने जमकर खरीददारी की। मेले में जगह-जगह मिठाई, सौंदर्य सहित प्रसाद की दुकानों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। चैत्र वरणी मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस व पीएचसी के जवान मुस्तैद रहे। चार दिनों तक चलने वाले इस मेले में लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहा। लोगों का बसों, टैम्पू, ट्रैक्टर -ट्रालियों, निजी गाड़ियों सहित मैजिक, डीसीएम से भरकर गीत गाते हुए भैंसहां के मेले में पहुंच रहे थे वहीं सायकिल व मोटरसाइकिल से मेले में देर शाम तक आवाजाही बनी रही। सड़क पर लगे जाम को हटाने में पुलिस प्रशासन दिनभर जुटी रही।
Topics: खड्डा