खड्डा/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा)। पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एपी सिंह के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के रोकथाम के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खड्डा पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है।
खड्डा के प्रभारी निरीक्षक आर.के यादव ने बताया कि गम्भीर अपराध में फरार चल रहे अभियुक्त अनवर पुत्र इस्लाम व चंदन साकिन लक्ष्मीपुर पड़रहवा तेलिया टोला के विरुद्ध धारा 147, 148, 332, 353, 427, 307, 336, 324 व 2/3 लो.स.क्ष.नि.अधिनियम 7 सीएलए एक्ट तथा अरविंद साहनी पुत्र नन्दा साकिन शाहपुर नौकाटोला के विरुद्ध थाने में दर्ज धारा 363 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक उमेश सिंह, हे.कां. पंकज सिंह, कां. बृजेश यादव एवम् रणधीर राव शामिल रहे। सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…