News Addaa WhatsApp Group link Banner

खड्डा: आग लगने की घटना में तीन रिहायशी झोपड़ी जली, सभी सामान जलकर हुए राख

Sanjay Pandey

Reported By:
Published on: Oct 21, 2023 | 12:43 PM
770 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

खड्डा: आग लगने की घटना में तीन रिहायशी झोपड़ी जली, सभी सामान जलकर हुए राख
News Addaa WhatsApp Group Link
  • महदेवा गांव में मुसहर परिवार के तीन लोगों की झोपड़ी जली, पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बुझाई आग
  • पुलिस जवानों ने संभाला मोर्चा
  • आग लगने की घटना में घर के दो बच्चे हुए गायब, मौके पर जुटे लोगों को अनहोनी की हुई आशंका, पुलिस जवानों ने बालकों को ढूंढकर परिजनों को किया सुपुर्द, तब जाकर मिली राहत

खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में शनिवार की सुबह 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सालिकपुर चौकी के पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में तीन मुसहर परिवारों के अनाज, बिस्तर, सायकिल, मोबाइल सहित सभी सामानों को जलकर नष्ट हो जाने की सूचना है। आग बुझने के बाद घर के दो लड़कों के नहीं मिलने पर हादसे के शिकार होने को लेकर मौके पर अफरा- तफरी मच गई। लोग उन बालकों को नहीं मिलने पर हादसे की आशंका को लेकर सशंकित थे। सालिकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार, कान्स्टेबल चंदन यादव, कांस्टेबल सोनू कुमार एवं शशिकेश गोस्वामी ने आग बुझने के बाद काफी तलाश के बाद दोनों बालकों को दूसरे के घर से ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे करीब महदेवा गांव के लालू मुसहर पुत्र झूल्लन के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई और झोपड़ी जलने लगी, इसे देखकर घर के सभी सदस्य भागकर जान बचाई। सूचना के तुरंत बाद सालिकपुर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते बगल के छट्ठू पुत्र झूल्लन और सोनू पुत्र सुदामा की झोपड़ी भी आग की लपटों से घिर गई और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गई। इसी दौरान लालू के घर के सभी सदस्य मौजूद दिखे लेकिन उनके दो लड़के अमित 7 वर्ष और अजीत 5 वर्ष को नहीं देख मौके पर जुटे लोग आग में घिर कर नहीं निकल पाने की अनहोनी की आशंका से सहम गये। मौके पर मौजूद रहे चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिपाही चंदन यादव, सोनू कुमार और शशिकेश गोस्वामी ने जले सामानों के बीच बच्चों की खोजबीन में लग गए। काफी प्रयास के बाद कुछ देर बाद दूसरे के घर में डर के मारे छिपे दोनों बच्चों को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया तब जाकर रोते बिलखते मां बाप को राहत की सांस मिली फिलहाल इस आग लगने की घटना में तीन घरों के अनाज, कपड़ा, विस्तार, चौकी, जेवर, सायकिल , मोबाइल आदि सभी सामान जलकर राख हो गए। मौके पर राहत कार्य के लिए पुलिस के जवान मौजूद हैं।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking