Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 21, 2023 | 12:43 PM
770
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के महदेवा गांव में शनिवार की सुबह 10 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन रिहायशी झोपड़ी सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सालिकपुर चौकी के पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी की घटना में तीन मुसहर परिवारों के अनाज, बिस्तर, सायकिल, मोबाइल सहित सभी सामानों को जलकर नष्ट हो जाने की सूचना है। आग बुझने के बाद घर के दो लड़कों के नहीं मिलने पर हादसे के शिकार होने को लेकर मौके पर अफरा- तफरी मच गई। लोग उन बालकों को नहीं मिलने पर हादसे की आशंका को लेकर सशंकित थे। सालिकपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अरविंद कुमार, कान्स्टेबल चंदन यादव, कांस्टेबल सोनू कुमार एवं शशिकेश गोस्वामी ने आग बुझने के बाद काफी तलाश के बाद दोनों बालकों को दूसरे के घर से ढूंढ कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे करीब महदेवा गांव के लालू मुसहर पुत्र झूल्लन के घर अज्ञात कारणों से आग लग गई और झोपड़ी जलने लगी, इसे देखकर घर के सभी सदस्य भागकर जान बचाई। सूचना के तुरंत बाद सालिकपुर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने में जुट गए। देखते ही देखते बगल के छट्ठू पुत्र झूल्लन और सोनू पुत्र सुदामा की झोपड़ी भी आग की लपटों से घिर गई और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गई। इसी दौरान लालू के घर के सभी सदस्य मौजूद दिखे लेकिन उनके दो लड़के अमित 7 वर्ष और अजीत 5 वर्ष को नहीं देख मौके पर जुटे लोग आग में घिर कर नहीं निकल पाने की अनहोनी की आशंका से सहम गये। मौके पर मौजूद रहे चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिपाही चंदन यादव, सोनू कुमार और शशिकेश गोस्वामी ने जले सामानों के बीच बच्चों की खोजबीन में लग गए। काफी प्रयास के बाद कुछ देर बाद दूसरे के घर में डर के मारे छिपे दोनों बच्चों को ढूंढकर पुलिस ने परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया तब जाकर रोते बिलखते मां बाप को राहत की सांस मिली फिलहाल इस आग लगने की घटना में तीन घरों के अनाज, कपड़ा, विस्तार, चौकी, जेवर, सायकिल , मोबाइल आदि सभी सामान जलकर राख हो गए। मौके पर राहत कार्य के लिए पुलिस के जवान मौजूद हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा