खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में खड्डा पुलिस ने दो वारंटी अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक खड्डा नीरज कुमार राय ने बताया कि उनके नेतृत्व में वारण्टी अभियुक्त के गिरफ्तारी के गिरफ्तारी के क्रम में न्यायालय से जारी वारंट के क्रम में राजेन्द्र पुत्र द्वारिका एवं राजबहादुर पुत्र द्वारिका निवासी नौतार जंगल थाना हनुमानगंज को मारपीट के पुराने मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है। गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक अरविन्द कुमार सिपाही रणजीत यादव शामिल रहे।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…