खड्डा/कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के सालिकपुर गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार की भोर में एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती मुंह में कपड़ा डालकर छेड़खानी एवं बलात्कार किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है। मामले में दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी विवाद भी चर्चा में है।
थाना क्षेत्र के सालिकपुर गांव निवासिनी एक महिला ने तहरीर में एक व्यक्ति को आरोपित करते हुए कहा है कि मंगलवार की भोर में नित्य क्रिया के लिए सरेह की ओर गई थी, आरोप है कि इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती कर बगल के खेत में बाल पकड़कर खींच ले गया और मुंह में कपड़ा डालकर चाकू का भय दिखाते हुए उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दोनों पक्षों के बीच जमीन संबंधी विवाद भी चर्चा में है, फिलहाल जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में दोनों परिवारों के बीच जमीन को लेकर विवाद हुआ था। सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
तुर्कपट्टी। पटहेरवा थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव के पास एक निर्जन जगह पर जुआ…
कुशीनगर । तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत बरवाराजापाकड़ निवासी व उत्तराखंड प्रदेश के…
बंगरा निवासी गुलाम का वित्त विभाग में राज्य कर अधिकारी के पद पर हुआ…
तुर्कपट्टी ।अच्छी शिक्षा प्राप्ति के संसाधनों में पुस्तकों का स्थान अति महत्वपूर्ण है।इसी के…