News Addaa WhatsApp Group

किसानों ने प्रदर्शन कर गन्ना ढुलाई करने वाले ट्रकों की संख्या बढ़ाने की मांग की

सुनील नीलम

Reported By:

Dec 31, 2024  |  5:19 PM

31 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
किसानों ने प्रदर्शन कर गन्ना ढुलाई करने वाले ट्रकों की संख्या बढ़ाने की मांग की
  • गुरवलिया सेंटर का मामला
  • ट्रांसपोर्टर की लापरवाही, छह ट्रकों के बदले चार ट्रक ही हो रही गन्ने की ढुलाई
  • कांटा परिसर में जाम, सूख रहा सत्तर गाड़ियों पर लदा गन्ना

कुशीनगर। सेवरही चीनी मिल के पंसरवा स्थित गुरवलिया सेंटर पर ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से छह ट्रकों के बदले सिर्फ चार ट्रकों से ही गन्ना की ढुलाई की जा रही है। इससे निर्धारित मात्रा से कम गन्ना खरीद होने से किसानों की गन्ना लदी गाड़ियों से कांटा परिसर में जाम की स्थिति हो गई है। दो-तीन दिन से तौल न होने से किसानों की गाढ़ी कमाई का गन्ना सूखने लगता है। आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन करते हुए तत्काल ट्रकों की संख्या बढ़ाने की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

आज की हॉट खबर- कसया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की ताबड़तोड़ रेड...

चीनी मिल द्वारा उक्त सेंटर से प्रतिदिन न्यूनतम 1300 क्विंटल गन्ना खरीदने का लक्ष्य निर्धारित है। ट्रांसपोर्टर को उक्त गन्ना को 6 ट्रकों के माध्यम चीनी मिल तक पहुंचाने का निर्देश है। लेकिन स्थिति यह है कि सेंटर पर क्रय शुरु होने के बाद से आज तक सिर्फ चार ट्रकों के माध्यम से ही गन्ना की ढुलाई की जा रही है। नतीजन ओवरलोड गन्ना ढुलाई के बावजूद रोज दस गाड़ियों की तौल नहीं हो पाती और मंगलवार को सुबह से बीस गाड़ियों की तौल होने के बाद भी दोपहर तक बिना तौले गाड़ियों की संख्या 70 पार कर गई थी। जबकि गन्ना लदी गाड़ियों का आना जारी था। कांटा इंचार्ज ओकार यादव ने पूछे जाने पर बताया कि गत चार दिनों से सोमवार तक क्रमशः 1180 क्विंटल, 1150 क्विंटल, 1013 क्विंटल व 978 क्विंटल गन्ना चीनी मिल को भेजा गया है। 1300 क्विंटल प्रतिदिन की अपेक्षा उक्त मात्रा में गन्ना तौल होने से कांटा पर जाम लगने व अपनी कीमती फसल सूखने से आक्रोशित किसानों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।

किसान राजेश्वर उर्फ मुन्ना राय, पप्पू यादव, हरेंद्र राय, नन्दू सिंह, अलाउद्दीन, रोहित शुक्ल, विद्या, शर्मा यादव, धर्मेंद्र यादव, ट्विंकल शुक्ल, साहब हुसेन, सूर्यनाथ यादव, वीरेंद्र यादव, दिनेश्वर यादव, भीखम सिंह आदि ने कहा कि ट्रांसपोर्टर की लापरवाही से समस्या खड़ी हुई है, यदि शीघ्र ही समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking