News Addaa WhatsApp Group link Banner

क्षेत्रीय गन्ना कार्यालय पर प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी की गई आयोजित

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 5, 2025 | 7:08 PM
85 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

क्षेत्रीय गन्ना कार्यालय पर प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी की गई आयोजित
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि०, यूनिट हाटा के क्षेत्रिय गन्ना कार्यालय पर प्रगतिशील कृषकों की गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें कृषकों हर घर गन्ना बीज योजना अभियान के अन्तर्गत गन्ने की उन्नतशील प्रजातियों के बीज तैयार करने हेतु सीडलिंग ट्रे तथा बीज उपचार हेतु हेग्जास्टाप तथा भूमि उपचार हेतु ट्राईकोडर्मा का निःशुल्क वितरण किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में युवती पर ज्वलनशील पदार्थ फेकने...

गोष्ठी में उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये उपमहाप्रबन्धक (गन्ना) श्री डी०डी०सिंह द्वारा कृषकों को अधिक उपज प्राप्त करने हेतु गन्ने की आधुनिक तकनीकों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी, अधिकतर किसानों द्वारा 400 कुं० प्रति एकड़ की पैदावार ली जा रही है तथा अब हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान 600 कुं0 से अधिक की पैदावार लेने के लिए बीज का चयन, खेती की तैयारी सही प्रकार से करें। गन्ने की पौध लगाकर प्रति एकड़ अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए लाईन से लाईन की दूरी 4 फिट और पौधे से पौधे की दूरी 1.5 फिट रखें।

गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक रामभजन बरनवाल,मुलायम यादव, बृजमोहन शर्मा, राम सुरेश, रामसिंगार, भरथ सिंह, बैजनाथ, कृष्ण मुरारी, सिंहासन, हसनैन मिर्जा आदि कृषक तथा उप गन्ना प्रबन्धक श्री महेश तिवारी, पदमनाभ उपाध्याय, सत्यप्रकाश पान्डेय, राजेश यादव, अभिषेक वर्मा आदि चीनी मिल के स्टाफ उपस्थित थे।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

सर्दियों में सबसे मुश्किल काम क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020