कसया। कसया थाना क्षेत्र एवं तहसील क्षेत्र कसया के ग्राम पंचायत मैनपुर के टोला डेलिहवा कुशवाहा टोला में एक व्यक्ति के पशु शेड में अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण एक भैंस बुरी तरह झुलस गयी और एक बछिया की ज्यादा झुलसने के कारण उसकी मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्व घुघली कुशवाहा बुधवार की देर रात नित्य की भांति पशुओं को पशु शेड (पुस की झोपड़ी) में बांध कर बगल में स्थित झोपड़ी में सोने चले गये। इनका पशु शेड चूंकि गांव से थोड़ी दूर घाघी नदी के किनारे स्थित है। रात 10 बजे आग लगने की जब तक जानकारी मिली तब तक काफी बिलंब हो चुका था।किसी तरह गायों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन भैंस और उसकी बछिया बुरी तरह झुलस चुकी थी। बछिया की तों मौत तत्काल हों गयी भैंस खबर लिखे जाने तक जीवित थी।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…