News Addaa WhatsApp Group

कसया: धोखा-धड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश…गबन किये हुए एक ट्रेलर 18 चक्का व घटना में प्रयुक्त एक कार के साथ दो गिरफ्तार

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:

Nov 17, 2024  |  4:57 PM

24 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया: धोखा-धड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश…गबन किये हुए एक ट्रेलर 18 चक्का व घटना में प्रयुक्त एक कार के साथ दो गिरफ्तार

कसया। स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में धोखा-धड़ी करने वाले गैंग के दो सदस्य दबोचे गए हैं। इनके कब्जे से धोखे से गबन किये हुए एक ट्रेलर व घटना में प्रयुक्त एक कार बरामद हुई हैं ।

आज की हॉट खबर- कसया में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: पुलिस की ताबड़तोड़ रेड...

मिली जानकारी के मुताबिक वादी घनश्याम जायसवाल द्वारा थाना कसया प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खरीदने के लिए झांसे में लेकर उनका ट्रेलर 18 चक्का रजि0नं0 यूपी 57 टी 9924 का गबन कर लिया गया है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कसया पर मु0अ0सं0 663/2024 धारा 316(2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी कुशीनगर द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। रविवार को थाना कसया, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों की पहचान अर्पित मिश्रा पुत्र विनोद कुमार मिश्रा साकिन विजयपुर थाना तुर्कपट्टी व प्रभात पाण्डेय पुत्र अनिल कुमार पाण्डेय साकिन काली मन्दिर गली दाउदपुर बेतियाहाता जनपद गोरखपुर के रूप मे हुई है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी है। अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमें से सम्बन्धित ट्रेलर रजिस्ट्रेशन नं0 UP 57 T 9924 तथा घटना में प्रयुक्त एक टाटा नेक्सान कार रजि0नं0 UP 53 EQ 4896 बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त मुकदमे में धारा 318(4), 317(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग रेलवे स्टेशन समेत लेबर मण्डी के आस-पास के भोले भाले लोगों को अपनी बातो के झासें में लेकर उनका मोबाईल लेकर उसी से बात कर ट्रक मालिक को विश्वास में लेकर उसे झांसे में डालकर धोखे से ट्रक को हड़प लेते हैं तथा उसी ट्रक से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गल्ला व्यापारियों का माल लोडकर उसपर लदे गेहूँ व चावल को अपने निर्धारित स्थान पर ले जाकर बेच देते हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, एसआई आलोक यादव स्वाट प्रभारी, एसआई शरद भारती सर्विलांस सेल प्रभारी समेत पुलिस टीम शामिल रही।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking