कसया। गुरुवार को एसपी कुशीनगर संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में व एएसपी रितेश सिंह,एसडीएम कसया पारितोष मिश्रा, सीओ कुंदन सिंह की उपस्थिति में थाना कसया पर आगामी त्योहारो पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुआ।
एसपी संतोष मिश्रा की अध्यक्षता में कसया थाना पर आगामी त्योहारों धनतेरस,दीपावली, छठपूजा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों, संभ्रांत व्यक्तियों समेत धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी। बैठक में शामिल लोगों ने अपने अपने विचार रखें।
इस दौरान मीटिंग में एसपी संतोष मिश्रा ने विगत त्यौहारों के अवसर पर घटित साम्प्रदायिक घटनाओं व डायल 112 के माध्यम से प्राप्त साम्प्रदायिक सूचनाओं पर चर्चा करते हुए समस्त धर्म गुरुओं से एवं जनपद के सभी आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हुए और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना व चौकी को सूचित करें। पुलिस हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है साथ ही आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कुशीनगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। सीओ कुंदन सिंह ने कहा कि कहा कि त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। क़ानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कटिबद्ध है। यदि कहीं से भी अप्रिय घटना घटित होने की आशंका होती है तो तुरंत पुलिस एवं प्रशासन को तत्काल सूचित करे। उपजिलाधिकारी कसया पारितोष मिश्रा ने भी बैठक में जनता से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
इस दौरान एएसपी रितेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी कसया पारितोष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह, थानाध्यक्ष कसया गिरिजेश उपाध्याय, पीआरओ भूपेंद्र दूबे समेत अन्य मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…