Reported By: सुनील नीलम
Published on: Dec 8, 2024 | 7:24 PM
401
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तमकुहीराज/कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के रगड़गंज बाजार में रविवार के शाम एक आटा चक्की मशीन पर गेहूं का आटा पीसाने गई युवती की चक्की के पट्टे में संदिग्ध हालत में फंसने से मौत हो गई।
समाचार लिखे जाने तक सूचना मिलने के बाद भी मुकामी पुलिस घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकीं थी।जानकारी के अनुसार,उक्त थाना क्षेत्र के गांव पुरैना कटेया निवासी राजेश रौनियार की पुत्री उम्र 22 वर्ष लगभग गई थी कि उसका कपड़ा आटा चक्की के पट्टे में फस गया।और संदिग्ध हालत में युवती की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी, काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए तथा शव को आटा चक्की मशीन से बाहर निकाल कर बाजार में रख दिया और इसकी सूचना पुलिस को ग्रामीणों ने दे दिया समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस उपस्थित नहीं हो पायी थी।
बाजार में काफी भीड़ तथा तरह की चर्चाएं थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष पटहेरवा ने बताया कि सूचना मिली है। घटना की जांच की जा रही है।