News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 867 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Feb 14, 2023 | 6:51 PM
831 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 867 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बुद्धा पार्क रविंद्र नगर (धूस) जिला मुख्यालय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद कुशीनगर में सामूहिक विवाह हेतु कुल पंजीकृत जोड़े 867 में अनुसूचित जाति के जोड़े 360, मुसहर जाति 12, अन्य पिछड़ा वर्ग 402, अल्पसंख्यक जोड़ो की संख्या 83 और सामान्य वर्ग जोड़ो की संख्या 10 है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : हाईवे पर लग्जरी बस पलटी दो दर्जन से...

उक्त वैवाहिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत प्रति जोड़ा खर्च हेतु निर्धारित धनराशि ₹ 51 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें 35 हजार की धनराशि कन्या के खाते में अंतरित की जाएगी, ₹10 हजार की वैवाहिक सामग्री तथा कार्यक्रम के आयोजन हेतु ₹ 6 हजार की धनराशि खर्च की गई है । कार्यक्रम की शुरुआत सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, जनप्रतिनिधिगण,जिलाधिकारी रमेश रंजन,मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वल्लन कर किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था। कार्यक्रम स्थल पर मंत्रोच्चारण व श्लोक व अन्य वैवाहिक संस्कारो के माध्यम से विधिवत सामूहिक विवाह करवाया गया। वर-वधू ने एक दूसरे को माला पहनाई तथा फेरे लगाए, वहीं अल्पसंख्यक वर्ग की भी शादियां भी विधिपूर्वक सम्पन्न की गई।

उक्त अवसर पर सांसद ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत मिशन शक्ति,कन्या सुमंगला व अन्य विभिन्न विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस आयोजन को एक पुनीत आयोजन बताते हुए माननीय सांसद ने आयोजन को सफल बनाए जाने हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को बधाई दी। सांसद ने भारत को दुनिया के विकासशील देशों की अग्रिम पंक्ति पर लाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश की धरती उद्योग के क्षेत्र में निवेश के संदर्भ में रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है।
जनपद कुशीनगर के लिए एक शुभ संयोग बताते हुए कहा उन्होनें कहा कि कभी जनपद कुशीनगर विकास के पिछले पायदान पर खड़ा था,आज अधिकारी /जनप्रतिनिधियों के प्रयास से जनपद में लगभग ₹3300 करोड़ के निवेश का अवसर मिला है।सामूहिक विवाह योजना के पुनीत आयोजन में सभी जोड़ों को आशीर्वाद व सुख समृद्धि व उन्नति के लिए उन्होनें ईश्वर से कामना किया और सभी दंपतियों को इस बात के लिए आश्वासन दिया कि आगे वैवाहिक जीवन में कभी किसी प्रकार की समस्या या कठिनाइयों का सामना करना पड़े तो वे उनकी समस्याओं का निराकरण करने में हमेशा आगे रहेंगे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने का कार्य होता है तो जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सुकून मिलता है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम के सफल और भव्य आयोजन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवदंपतियों के जीवन में खुशहाली और सुखमय जीवन की कामना की। इस क्रम में उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के ब्लॉक और तहसील स्तर पर भी करवाये जाने की बात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक हाटा मोहन वर्मा ने सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद, शुभकामनाएं और बधाइयां प्रदान की तथा उनके सुखद जीवन हेतु ईश्वर से कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजन में किसी वर्ग का बंटवारा नहीं है। उन्होनें नव जोड़ों को हृदय की गहराइयों से आशीर्वाद दिया।

विधायक रामकोला विनय गौड़ ने भी सभी नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया व सफल वैवाहिक जीवन की कामना व्यक्त की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने सभी नव दंपतियों के सुखद जीवन और मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए इस बात के लिए आश्वस्त किया कि आगे भी इस प्रकार के आयोजन ब्लॉक और तहसील स्तर पर होते रहेंगे। उक्त कार्यक्रम में 11 नवविवाहित जोड़ों को प्रतीकात्मक रूप से विवाह के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए नव दंपत्तियों को एक एक पौधा भी प्रदान किया गया। इस क्रम में पूनम,मनीषा कुमारी,संध्या,फुल कुमारी,नीलू गौतम,रंभा,रीना गुप्ता,शबनम, जरीना,मरियम,तजमीना को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

सभी नव दंपतियों को उपस्थित जनप्रतिनिधिगणो,जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अधिकारीगणों द्वारा आशीर्वाद प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर विधायक पडरौना मनीष जयसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,कॉपरेटिव चेयरमैन लल्लन मिश्र,सांसद देवरिया प्रतिनिधि राधेश्याम पांडेय, विधान परिषद सदस्य प्रतिनिधि सुधीर राव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार,उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार अन्य अधिकारीगण तथा जनप्रतिनिधि मार्कंडेय शाही व अन्य उपस्थित रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग चौरा खास पड़रौना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking