Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 23, 2022 | 8:55 PM
912
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा घुघली मार्ग पर स्थित क्रांति चौराहे पर शनिवार रात्रि लगभग आठ बजे दिनेश चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया अपने पान की दुकान पर पेट्रोल भी बेचने का काम करता है।दुकान पर पहुंचे ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापने लगा कि अचानक दुकान में आग लग गयी। दिनेश जब तक दुकान से बाहर निकलता तबतक आग पेट्रोल के कारण बिकराल रूप धारण कर लिया और दिनेश भी आग के चपेट में आकर झुलस गया ।
दिनेश के दुकान के साथ बगल में नसरुद्दीन व वीरेंद्र यादव की भी गुमटी की दुकाने जलकर खाक हो गयी दुकानदारों स्थानीय लोगों के अथक प्रयास से आग बुझाई जा सकी।अनुमानतः लगभग लाखो का सामान व दुकान भी जलकर खाक हो गया है।दुकानदारों के सूचना पर पहुची 108 एम्बुलेंस से दिनेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया ले जाया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।