Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 20, 2021 | 6:52 PM
481
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विशेषाधिकार समिति के आगमन हेतु प्रोटोकॉल के संबंध में आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने की।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को इस संदर्भ में अपनाए जाने वाले प्रोटोकॉल पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन प्रतिनिधिगणों का फोन अटेंड किया करें, तथा सभी अधिकारियों के मोबाइल पर जनप्रतिनिधियों के नंबर फीड होने चाहिए। फोन को रिसीव करना है या फिर कॉल बैक करें । इसके साथ-साथ उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं में जनप्रतिनिधि गणों को आमंत्रित करने की भी बात की तथा शिलापट्ट पर उनके नाम अंकित करने के संदर्भ में भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, पुलिस अधीक्षक सचिंद्र पटेल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेश पटारिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी गण मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना