Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jan 22, 2023 | 5:49 PM
603
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के बसडीला निवासी अधेड़ की मौनी अमावस्या के अवसर पर शनिवार रात लगभग आठ बजे पनियहवा घाट से स्नान कर लौटने के दौरान ट्राली के नीचे आकर दबने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज अन्य कार्रवाई में जुटी हुई है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार कर दिया।
उक्त गांव के सिहोरवा टोला निवासी 48 वर्षीय नंदू राजभर शनिवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली से नारायणी नदी के पनियहवा घाट पर स्नान करने गए थे।देर रात्रि लौटते समय कुकुरहा गांव के समीप नहर पर करीब 8 बजे रात्रि उनका संतुलन बिगड़ गया व वे ट्राली से नीचे गिर उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। रविवार को अंत्य परीक्षण के बाद शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा नेबुआ नोरंगिया पड़रौना