Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2022 | 5:49 PM
381
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव प्रशांत कुमार ll ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार मध्यस्थता की व्यवस्था सुदृढ़ बनाये जाने व न्यायालयों में लम्बित विभिन्न प्रकार के वादों के शीघ्र निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय, कुशीनगर स्थान पडरौना में संचालित मध्यस्थता केन्द्र में मध्यस्थ का एक पैनल तैयार/चयन करना है, जिसके लिए निम्न अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति/अधिवक्ता/सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश आवेदन कर सकते है। जिसकी अन्तिम तिथि 31.10.2022 नियत है।1. ऐसे अधिवक्ता, जिनके पास न्यायालय में कम से कम 10 वर्ष का अनुभव हो।
2. सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ।
3. ऐसे वृत्तिक/विशेषज्ञ जिनके पास अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव हो और जो विधि के क्षेत्र से सुपरिचित हों
उक्त अर्हता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थी मध्यस्थता पैनल में सम्मिलित होने हेतु संलग्न निर्धारित प्रारूप पर आवेदन-पत्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में दिनांक 31.10.2022 को सायं 5 बजे तक कार्यालय में उपस्थित होकर /रजिस्टर्ड डाक /स्पीड पोस्ट से जमा कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है। उक्त सूचना / आवेदन का प्रारूप इलाहाबाद हाई कोर्ट के वेबसाईट – https://www.allahabadhighcourt.in/ या जिला न्यायालय कुशीनगर के वेबसाईट- https://districts.ecourts.gov.in/kushinagar या जनपद कुशीनगर
Topics: पड़रौना