Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jul 17, 2021 | 6:36 PM
798
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । शनिवार के दोपहर में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार के तरफ माल वाहक पिकप से क्रूरता पूर्वक ले जाये जा रहे गो बंश की एक खेप को तरयासुजान पुलिस तस्करो के हाथ से मुक्त कराते हुये एक तस्कर को दबोचने में कामयाब हुई है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर एपी सिंह के पर्यवेक्षण व शक्षेत्राधिकारी तमकुहीराज फूलचंद के नेतृत्व में राष्ट्रीय राज मार्ग 28 लतवा चट्टी पुलिया के पास से *प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चैधरी मय पुलिस टीम द्वारा एक अदद पिकप नं0 UP 57 AT 6559 से 02 राशि जीवित गोवंश पशु (गाय) बरामद कर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये अभियुक्त की पहचान अब्दुल रहीम पुत्र ईद मुहमद निवासी सरैया गद्दी टोला थाना तरयासुजान जिला कुशीनगर के रूप में हुआ है।
मुकामी पुलिस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पशु क्रुरता नि0अधि0 में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान