Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 4, 2024 | 4:02 PM
1316
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस में चोरी की हैरान कर देने वाली वारदात का खुलासा किया है. यहां एक चोर ने दो नाबालिकों के साथ मिल कर 26.5 लाख रुपये के कीमत के जेवरात के चोरी करने के घटना को कारित किया था. कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने इस चोरी के घटना का खुलासा करने वाले पुलिस टीम को पच्चीस हज़ार रुपया इनाम देने का घोषणा किया है.
आपको बता दे, सोमवार को मीडिया से बात करते हुए एसपी कुशीनगर धवल जायसवाल ने बताया की चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा इसी क्रम में 29 फ़रवरी को कोतवाली पडरौना में एक घर से सोने, चाँदी और कुछ रुपयों की चोरी हुई थी जिसको लेकर पुलिस टीम लगातार कार्यरत थी इसी बिच कोतवाली पडरौना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला को स्थानीय थाना पर 29 फ़रवरी को हुए चोरी के घटना से सम्बंधित पंजीकृत मु0अ0सं0 100/24 धारा 457,380,411 के सम्बन्ध में एक सुचना मिली जिसके बाद उन्होंने ने अपने पुलिस टीम के साथ बीते दिन 03 मार्च को ब्रिस्तान बेलवा चुंगी के पास से बालअपचारी के निशानदेही पर चोरी की चूड़ी एक जोडी, 4 हार ,4 चैन,4 झाला, कनवाली एक जोडी, कील तीन, 1 जोडी हथपंजा, 2 जोडी झूमका, 4 अंगुठा, 2 नथ, 1 जोडी टाप्स , 2 जोडी नथिया, 1 डरकस, 1 जोडी सुई धागा जिसकी कीमत लगभग 26 लाख रूपये है इसके अलावा 24 सिक्के , 4 जोडी पायल, 1 पान का पत्ता, 1 कसैली, 1 मछली, 6 जोडी बिछिया, 1 कटोरी, 1 चम्मच, 1 झल्ला जिसका कीमत करीब 50 हजार रूपये है पुलिस ने बरामद किया इसके अलावा पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 500-500 के कुल 200 नोट कुल 01 लाख रूपये नगद, 14.800 किग्रा सिक्का Coin (1₹,2 ₹ ) तथा एक मोबाईल फोन बरामद किया है. इस प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित सिंह पटेल पुत्र केशव सिंह सा0 इन्दिरानगर पडरौना थाना कोतवाली पडरौना के रूप में हुए है तथा दो अन्य बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में है.
आपको बता दे, कुशीनगर पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के अगुवाई में मिली इस सफलता में प्र0नि0 सुशील कुमार शुक्ला थाना कोतवाली पडरौना, उ0नि0 श्री रविकान्त कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा पडरौना, उ0नि0 श्री विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली तथा उ0नि0 श्री रतनपाल सिंह थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने अपना अहम रोल अदा किया।