Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 4, 2022 | 6:29 PM
970
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर।शनिवार पुर्वान्ह लगभग चार बजे नौरंगिया घुघली मार्ग पर बेकाबू पिकप बाइक सवार दो युवको को रौदते हुए फरार हो गया। इस घटना मे एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया,जिसका जिला अस्पताल मे इलाज जारी है।
महाराजगंज जनपद के कोठीभार थानाक्षेत्र के सिसवा बाजार निवासी सूरज पुत्र चौथी उम्र लगभग20 साल नेबुआ नौरंगिया थाना के पिपरिया गांव निवासी अपने मौसेरे भाई रोहित के साथ बाइक से शादी का कार्ड बाटने जा रहा था की घुघली से नौरंगिया जाने वाली मार्ग पर नौका टोला विशुनपुरा मन्नू गुप्ता के घर के समीप बेकाबू पिकप ने दोनो युवकों को रौदते हुए फरार हो गया।इस घटना मे सूरज की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और उसके मौसरे भाई रोहित गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर जुटे लोग व पुलिस कर्मियों ने घायल को एम्बुलेंस से सीएचसी नेबुआ नौरंगिया भिजवाया जहां रोहित का हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।जहां घायल का इलाज जारी है।पुलिस शव को कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया