Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Nov 29, 2022 | 12:10 PM
1794
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । काफी दिनों से नेशनल हाईवे पर चर्चा में सुमार रखने वाले दो पुलिस कर्मियों को बीती रात पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल ने हाईवे से उनको मुक्त कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक काफी दिनों से नेशनल हाईवे के किनारे स्थित थानों पर तैनात रह कर अपने कार्य शैली से आम जनों के बीच सुर्खियां इकट्ठा करने वाले दो पुलिस कर्मी क्रमश पटहेरवा थाना पर तैनात आरक्षी दीपक कुमार सिंह, तरयासुजान थाना पर तैनात हेड कांस्टेबल राधेश्याम यादव को हाईवे के किनारे से हटाते हुए दीपक सिंह को थाना बरवापट्टी और राधेश्याम यादव को रबिंद्र नगर धुस स्थांतरित किए गए है।
यहां बताना लाजमी होगा की आएदिन हमेशा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल का प्रयास यह रहता है की आम जनों के बीच पुलिस कर्मियों की आपसी ताल मेल रहे,साथ ही उनकी कार्य शैली से आम जन खुश रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान पटहेरवा