Reported By: सुनील नीलम
Published on: Mar 24, 2023 | 7:38 PM
352
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। एडी बेसिक गोरखपुर डा. सत्य प्रकाश त्रिपाठी ने शुक्रवार को पडरौना बीआरसी का निरीक्षण कर ब्लॉक स्तर गतिमान सभी योजनाओं का जायजा लिया।
एडी बेसिक ने निपुण लक्ष्य की प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प की स्थिति, वार्षिक परीक्षा की स्थिति, ब्लॉक में कंपोजिट ग्रांट के व्यय की स्थिति आदि के बारे में विधिवत जानकारी ली। उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के गणित व हिंदी के उपचारात्मक प्रशिक्षण, एफएनएल प्रशिक्षण व सेल्फ एस्टीम से संबंधित प्रशिक्षण के बारे में विधिवत जानकारी ली व संबंधित रजिस्टरों का निरीक्षण किया। एडी बेसिक ने कहा कि बेसिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इससे संबंधित नीतियों व योजनाओं के प्रति लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके पूर्व एडी बेसिक ने खिरकियां स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण भी किया। बीईओ ने उनका स्वागत किया। सब कुछ सही पाए जाने पर बीईओ पंकज सिंह की प्रशंसा की तथा अन्य विभिन्न कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान बीईओ हिमांशु सिंह, माधव गोविंद राव, अभिनंदन आदि मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना