कुशीनगर। आज गुरुवार को अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन कुशीनगर परिसर में नवनिर्मित “अतिथि गृह” का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह सहित क्षेत्राधिकारी लाइन्स उमेश चन्द्र भट्ट, क्षेत्राधिकारी खड्डा, संदीप वर्मा, क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह, प्रतिसार निरीक्षक, पीआरओ एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।