News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: एडीजी अखिल कुमार ने पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का किया उद्घाटन

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Dec 22, 2023  |  7:38 PM

1 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: एडीजी अखिल कुमार ने पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का किया उद्घाटन

सुरेंद्र नाथ द्विवेदी/राज पाठक

कुशीनगर। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार द्वारा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की उपस्थिति में शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ फीता काटकर किया गया। अपर पुलिस महा निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि नवनिर्मित जनसुनवाई कक्ष का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं का निस्तारण करना है, इससे जनता के लिये पुलिस से संवाद करना तथा उनके अपनी समस्याएं बताना सुगम होगा तथा आवश्यकतानुसार उन्हें त्वरित सहायता मिल सकेगी जिससे कि उनकी समस्याओं का समय से निस्तारण किया जा सकेगा।

आज की हॉट खबर- एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में...

विधायक गणों, अपर पुलिस महा निदेशक , जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल की उपस्थिति में पुलिस लाइन में ऑपरेशन त्रिनेत्र के दृष्टिगत गोष्टी एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित ग्राम प्रहरियों को साइकिल भेट की गई। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों एवं चौकीदारों से क्षेत्र में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई। पुलिस लाईन परिसर में ग्राम चौकीदार सम्मेलन कार्यक्रम में चौकीदारो को 100 साईकिले, साफा एवं कम्बल का बितरण किया गया तथा चौकीदारों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देश दिये गये। अपर पुलिस महा निदेशक द्वारा अपने सम्बोधन में चौकीदारों को उनके अधिकार एंव कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हे सूचना तंन्त्र की महत्वपूर्ण कड़ी बताया जिनसे थानों को अपराध पर नियंत्रण करने में सहायता प्राप्त होती है। चौकीदारों को अधिक से अधिक सूचना संकलन हेतु प्रोत्साहित किया गया।

विधायक गणों द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में कहा गया की ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायत को कैमरायुक्त करने हेतु सरकार की सुनहरी पहल है ,जिसके द्वारा ग्रामों में होने वाली अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा तथा ग्राम में सुरक्षा तथा विकास हेतु यह सराहनीय कदम है। सभी ग्राम प्रधान मनरेगा के माध्यम से साफ सफाई कराए तथा अनावश्यक झाड़ियों को सड़कों के किनारे से हटवाए। चौकीदारों का आज हमारे समाज में सम्मान बढ़ा है,सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि गण सजग है।

अपर पुलिस महा निदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने कहा की मा0 प्रधानमंत्री, मा0 मुख्यमंत्री, गृहमंत्री के द्वारा नियमों को कठोर बनाने हेतु ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे है। पुलिस विभाग की तरफ से मैं सभी प्रहरी चौकीदारों का धन्यवाद ज्ञापित करता हु ,आपकी तत्परता से ही किसी भी ग्राम का विकास संभव है। वादों को कम करने में आपकी अहम भूमिका है। ऑपरेशन त्रिनेत्र से संबंधित यह गोष्ठी का आयोजन किया गया है इसमें उपस्थित सभी ग्राम प्रहरियों, ग्राम प्रधानों के द्वारा रखी गई समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा। आपके द्वारा दिए गए सुझाओं का भी नियमानुसार अनुसरण किया जायेगा। थाना दिवस के अवसर पर सभी ग्राम प्रधान भी बीट सिपाही, लेखपाल के साथ उपस्थित रहे जिससे की ग्राम वासियों की समस्याओं का निस्तारण त्वरित गति से किया जा सके। संवाद हीनता की कमी किसी भी प्रकार से न दिखे।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उपस्थित मा0 विधायकगणों जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन त्रिनेत्र के माध्यम से नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत को सुरक्षा एवं सतर्कता की दृष्टि से कैमरे से युक्त करना तथा गांव में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को पहचान कर उसका निस्तारण करना, उसकी बेहतरीन के लिए कार्य करना, लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को सार्थक बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर एवं कटिबद्ध है। किसी भी ग्राम का सुरक्षा के उपरांत ही पूर्ण विकास संभव है। आने वाले समय में शत प्रतिशत नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत को कैमरा युक्त कराने का कार्य पूरी तत्परता व नियमानुसार किया जाएगा। वित्तीय नियमों का अनुपालन करने के साथ मानक के अनुरूप कैमरे क्रय किए जाए।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने उपस्थित लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जो भी सुझाओं ग्राम प्रधानों, चौकीदारों के द्वारा दिए गए उसका अनुसरण करने के साथ ही एडीजी सर के द्वारा दिए निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आश्वस्त करता हु। ऑपरेशन त्रिनेत्र के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस प्रशासन पूरी तत्परता के साथ लगनशील है । सभी चौकीदार इस विभाग की महत्वपूर्ण कड़ी है।

मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने कहा कि अभी तक लगभग 200 ग्राम पंचायतों में कैमरा लगाए जा रहे है । कैमरा मानक के अनुरूप रहेंगे तथा निर्णायक समिति भी इसके लिए गठित की गई है। सभी ग्राम प्रधानों से कहा की वे शीघ्र मुख्य स्थानों की सूची उपलब्ध कराए ताकि शीघ्र ही पूरी जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में शीघ्रता से यह कार्य क्रियान्वित किया जाये।

कार्यक्रम के दौरान विधायक खड्डा रामकोला, फाजिलनगर, हाटा,नगर पालिका परिषद पडरौना अध्यक्ष , न0 पा0प0 कुशीनगर प्रतिनिधि , डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी, क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह सहित पुलिसकर्मी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

संबंधित खबरें
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस
करंट की चपेट में आने से (संविदा कर्मी) लाइनमैन की दर्दनाक मौत, विधायक डॉ. असीम कुमार पहुंचे सीएचसी, परिजनों को बंधाया ढांढस

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…

पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात
पिपरा खुर्द में दो मासूमों की मौत: डीएम ने परिवारजनों से की मुलाकात

गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…

एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”
एसपी केशव कुमार की साइबर स्ट्राइक – एक महीने में 230 ठग लाइनों पर ताला, 85 मोबाइल ब्लॉक, 3 लाख रुपये लौटे पीड़ितों को”

कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking