Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 5, 2023 | 6:41 PM
921
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर स्थित तरयासुजान थाना क्षेत्र के सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में जिले के सभी ग्राम सभा सुरक्षा समति के अध्यक्ष के साथ ग्राम सुरक्षा प्रहरियों को सुरक्षा की मंत्र देगे,एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार।
जैसा आप सभी को जानकारी होगा की अपने प्रयोग से काफी हद तक अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के माहिर योद्धा एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार ने आपरेशन त्रिनेत्र को प्रयोग में लाकर अपराधियों के साथ अपराध पर प्रभावी अंकुश कायम करने में काफी हद तक सफलता पाए है। इनका यह प्रयोग एक माडल बन चुका है, जो सूबे में खूब सराहे जा रहे है। साथ अन्य जगहों पर उसे अमल में पुलिस ला रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कुशीनगर जनपद के सीमावर्ती थाना तरयासुजान के सलेमगढ़ कस्बा में एडीजी गोरखपुर रेंज अखिल कुमार द्वारा सुरक्षा की मंत्र दिया जाएगा,वही ग्राम प्रहरियों को साइकिल, साफा,टार्च देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए आतुर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनिल कुमार सिंह और उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव को अलग अलग जिम्मेदारी देकर खुद मेंटरिंग कर रहे है। वही कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण उप जिलाधिकारी तमकुहीराज और सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा द्वारा किया गया,वही मातहत को आवश्यक निर्देश भी दी गई। देर शाम अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किए। जानकारी हो की शाम चार बजे कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़