News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जिले के सभी लाभार्थियों को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Jan 5, 2023 | 5:40 PM
850 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जिले के सभी लाभार्थियों को एक साल और मिलेगा मुफ्त राशन
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर। जिलापूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कार्डधारकों के आर्थिक बोझ को कम करने एवं राष्ट्रीय एकरूपता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिये गये निर्णय के क्रम में आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग के आदेशा नुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत आच्छादित समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को माह जनवरी, 2023 से दिसम्बर, 2023 तक (एक वर्ष हेतु) निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा।

आज की हॉट खबर- नदी में कूदने ही वाली थी रिया: कुशीनगर पुलिस की...

जनपद में वर्तमान में अन्त्योदय योजना के 117136 एवं पात्र गृहस्थी योजना के 596078 अर्थात कुल 713214 राशन कार्डधारक हैं, जिन्हें इस माह दिनांक 06 जनवरी, 2023 से वितरित किया जाने वाला खाद्यान्न पूर्णतया निःशुल्क प्राप्त होगा। इस दौरान वितरण में शिकायत / अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। समस्त कार्डधारक समय से उचित दर दुकान पर पहुँच कर आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करें।

जिलापूर्ति अधिकारी ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि वे निःशुल्क वितरण से सम्बन्धित सूचना अपनी दुकान के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें। उन्होंने समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी /पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें।

Topics: पड़रौना सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking