Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 14, 2022 | 6:22 PM
617
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उ0 प्र0 सरकार विजयालक्ष्मी गौतम द्वारा सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में उपस्थित अधिकारी गणों से संबंधित कार्यों के विषय में रिपोर्ट लिया गया। इस क्रम में खंड विकास अधिकारियों से उनके कार्यों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारीगण गांव में ग्राम विकास अधिकारियों पर नजर रखें तथा उन्हें सौपें गए कार्यों का नियमित निरीक्षण करें। मंत्री ने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया जाए। गांव के लोगों से जुड़ाव बना रहे। ग्राम पंचायत भवन जहां-जहां बने हैं सब पर सरकारी योजनाओं को लिखा जाए। सभी छूटे हुए पात्र लाभार्थीगणों को योजनाओं का लाभ मिले। सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमित तौर से क्षेत्र व कार्यों का निरीक्षण उनके कार्य को बेहतर बनाने में योगदान देगा।
इस क्रम में मंत्री ने कहा कि नया भारत सभी की मेहनत एवं प्रयास से ही निर्मित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि पात्र लोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। बेघर लोगों को घर मिले, छत मिले।उन्होनें कहा कि मंत्रिमंडल समूह का जनपद में नियमित निरीक्षण होता रहेगा। नगर पंचायत /नगर निगम /नगर पालिका में समस्याओं के बारे में भी उनके द्वारा जाना गया।
डीसी मनरेगा राकेश कुमार से जनपद में अमृत सरोवर की स्थिति को जाना गया। मंत्री ने कहा कि अगली बार जब आएंगे किसी अमृतसर का निरीक्षण भी करेंगे। दीपावली और छठ के दृष्टिगत रास्ते को ठीक कराने के निर्देश मंत्री महोदया द्वारा दिया गया, जिससे पारंपरिक त्योहार को मनाने में कोई दिक्कत ना हो।डी सी एन आर एल एम आर0 एस0 गौतम से उन्होंने जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की स्थिति के बारे में जाना तथा उन्हें प्रोत्साहित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस क्रम में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कई अभिनव प्रयोगों पर कार्य किए जाने हेतु निर्देश दिया। उन्होंने बदायूं क्षेत्र में गोबर से बनने वाले पेंट के बारे में बताया। मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा बताया गया कि गोबर के पेंट का इस्तेमाल कायाकल्प योजना के तहत जनपद के स्कूलों में भी किया जाएगा। मंत्री ने अधिशासी अभियंता ग्राम्य अभियंत्रण विभाग अबरार अहमद से प्रधानमंत्री सड़क योजना के बारे में जनपद की अद्यतन स्थिति के बारे में रिपोर्ट लिया तथा उन्हें निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि निर्धारित समय मे लक्ष्यानुसार कार्य पूर्ण होने चाहिए। कोई देरी ना हो।सफाई कर्मचारियों के संबंध में उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में सफाई कर्मचारी समय से पहुंचे इस बात को सुनिश्चित किया जाए। मंत्री ने कहा कि गांव में साफ सफाई बहुत जरूरी है। गांव में आवास, सड़क, पेयजल की योजनाएं पहुंच रही है तो साफ सफाई भी बहुत जरूरी है। गांव में स्वच्छता का माहौल दे। लोगों में साफ सफाई के बारे में जागरूकता फैलाएं। बीमारियों के बारे में जागरूकता का प्रसार हो। फागिंग और छिड़काव नियमित तौर से हो।
सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मंत्री ने कहा कि विकास खंडों की साप्ताहिक बैठक नियमित तौर से ली जाए। ग्राम विकास अधिकारी के क्लस्टर में जाकर चेक करें कि वे समय से पहुंच रहे हैं कि नहीं। सभी खंड विकास अधिकारी सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करें। सफाई व्यवस्था ना होने पर उचित कार्यवाही करें ।
मंत्री ने परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी से जनपद में आवासों की स्थिति जानी। ठेकेदार एवं कार्य की स्थिति, निर्माण कार्यों के बारे में जाना तथा बताया कि सक्षम अधिकारी कार्यों का नियमित तौर पर निरीक्षण करें। कोई लापरवाही ना हो। मंत्री जी ने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी बेहतर कार्य करें । कार्य बेहतर होगा तभी जनपद श्रेष्ठ जनपद की श्रेणी में आएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं को पारदर्शी, साफ स्वच्छ, और भ्रष्टाचार मुक्त तरीके से लोगों तक पहुंचाया जाए।
बाद में मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के दौरे पर आये हैं। उन्हें नगर पालिका कुशीनगर के चुनाव हेतु प्रभारी बनाया गया है। विभागीय बैठक के संदर्भ में उन्होंने कहा कि विभागों में बेहतर कार्य हो रहे हैं ।जमीनी स्तर पर सारे कार्य किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर दंड व सजा का प्रावधान है। सरकार आपके द्वार का कार्य हो रहा है।इससे पहले मंत्री से जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने शिष्ट मुलाकात की।इस अवसर पर विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा,सभी संबंधित अधिकारी गण तथा खंड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
Topics: पड़रौना सरकारी योजना