Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 15, 2021 | 9:11 PM
983
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । सुलभ श्रीवास्तव को न्याय दिलाने और परिवार को आर्थिक सहायता के लिए पत्रकारों ने मुहिम शुरू करते हुए अपील शुरू कर दी है। इसमें कुशीनगर के पत्रकार भी हिस्सा बन रहें है।
सनद हो कि प्रतापगढ़ के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के मौत के बाद भारत समाचार के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र ने उन्हें न्याय दिलाने के साथ परिवार को आर्थिक मदद कर उनको कष्टों उबारने के लिए पहल की। उनके हर एक प्रयास को मीडिया कर्मियों ने सराहना की और उनके मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पत्रकार भी आगे आये।
सोमवार को तमकुहीराज तहसील के पत्रकारों ने उपजिलाधिकारी तमकुहीराज एआर फारूकी से मिलकर राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित पत्रक सौप पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग किया। मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार अशोक वत्स ने पत्रकार साथियों के नाम अपील करते हुए दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के पत्नी का खाता नम्बर पोस्ट करते हुए आर्थिक सहायता करने का आग्रह किया।
पत्रकार अशोक वत्स ने कहा कि तमकुहीराज के पत्रकार साथी पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को लेकर हमेशा सक्रिय रहें है। उन्होंने यह भी कहा कि जानेमाने भारत समाचार के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्र ने अच्छी पहल की है, उन्होंने आज एक ऐसी पहल की है कि हम दूसरे जगहों के पत्रकार साथियों की मदद भी कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि तमकुहीराज तहसील के पत्रकार पहले भी इस तरह का काम करते रहे है, यह अलग बात है कि तब हम जनपद के ही पत्रकार साथियों के परिवार की मदद करते थे, लेकिन आज हम अपने एक साथी के लिए जनपद से आगे निकल दूसरे जनपद के साथी के परिवार को मदद कर खुद में गौरव महसूस होगा।
अशोक वत्स ने यह भी कहा कि समाज हित में पत्रकार परिवार को पीछे छोड़ते हुए तमाम संकटों का सामना करते हुए जनहित के मुद्दे के लिए पूरे सिस्टम से लड़ता है, लेकिन जब उसके साथ कोई घटना होती है, तो सब लोग मौन हो जाते है। ऐसे में हमारा दायित्व बढ़ जाता है कि हम आगे बढ़कर अपने पीड़ित साथी के परिवार को मदद करने को आगे आये। आप भी एक कदम बढ़े, आपसे जितना भी बन सके,( जैसे एक सौ से लेकर अपने क्षमता के अनुसार )अपने साथी परिवार का मदद करे, ताकि उस परिवार को किसी के आगे हाथ न फैलाना पड़े।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज