Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 23, 2021 | 3:40 PM
564
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । जिला प्रोबेशन अधिकारी कल्पना जायसवाल ने बताया की उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग के आदेश के अनुपालन के क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा जनपद के पात्र बच्चों को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाए जाने तथा महिला उत्पीड़न की रोकथाम व महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से दिनांक 25 अगस्त 2021 को जागरूकता शिविर का आयोजन व महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन सर्किट हाउस रवींद्र नगर धूस पडरौना कुशीनगर में होना सुनिश्चित है। आयोग द्वारा जनपद कुशीनगर में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना विषय जागरूकता शिविर तथा महिला जन सुनवाई दिवस में प्रतिभाग करने के लिए महिला आयोग की सदस्या श्रीमती संगीता तिवारी का जनपद मे आगमन होगा। इस क्रम में उक्त कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी के रूप में उप जिलाधिकारी पडरौना सदर को नामित किया गया है।
Topics: पड़रौना