कुशीनगर । बीती देर रात दो बजे के आस पास अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित तरयासुजान थाना के पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
बताते चले की अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी द्वारा बीती देर रात्रि उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित पुलिस चौकी बहादुरपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने रात्रि में ही पुलिस कर्मियो की आवास कक्ष, भोजनालय, सीसी टीवी कैमरे,चौकी प्रभारी कार्यालय का बारीकी से निरीक्षण किया,तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
इस क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ने हाईवे पर स्थित थाना तमकुहीराज का भी औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में थाना कार्यालय के जनसुनवाई,अपराध,त्यौहार रजिस्टर, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, बंदीगृह, इत्यादि का निरीक्षण किया , तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये । अपराध नियंत्रण, संदिग्ध व्यक्तियों एवं अपराधियों की गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने व रात्रि में घटित होने वाली घटनाओं के रोकथाम हेतु प्रभावी गस्त व सघन चेकिंग एवं महिला संबंधी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह कालरा,प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अतुल कुमार श्रीवास्तव,वही पुलिस चौकी बहादुरपुर में निरीक्षण के समय उप निरीक्षक रणविजय सिंह, प्रशिक्षु उप निरीक्षक मनीष वर्मा मौजूद रहे।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…