हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली बाजार में बीते शुक्रवार सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था जिसकी पहचान शफीउल्ल होदा पुत्र नूरुल होदा निवासी डुमरीस्वागी पटटी थाना के रुप मे हुई थी। पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर के आधार पर अज्ञात के बिरुद्व मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गयी थी। घटना क्रम के चौबीस घंटे के भीतर ही अनावरण करते हुए हत्या में प्रयुक्त कुदाल का बेट का डंडा मृतक का मोबाइल व टैम्पो को बरामद करते हुए पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रविवार को कोतवाली परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुकरौली बाजार के बंचरा जाने वाले मार्ग में एक बागीचे मे मिला शव आटोचालक शफीउल होदा की अबैध सम्बधो के चलते हत्या कर शव को वही छोड़कर अपराधी फरार हो गये थे पुलिस ने जांच के आधार पर अताउल्लाह अंसारी पुत्र हजरत,सबनम पुत्री अताउल्लाह, निवासी डुमरी स्वागीपटटी दिलखुश पुत्र रमजान निवासी हतवा थाना कसया, मोहम्मद आलम पुत्र मो यासीन निवासी जंगल बेलवा थाना पडरौना,बाल अपचारी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि शबनम से सफीउल होदा से अबैध सम्बन्ध था,इस दौरान उसने उसका अंतरंग फोटो व विडियो बना लिया था।शबनम के शादी के बाद भी उसको ब्लैक मेल करता था और उससे शारीरिक सम्बन्ध बनाता था इसी से तंग आकर इन लोगों ने प्लान बनाकर शफीउल्ल होदा को सुकरौली बाजार के बागीचे में ले जाकर कुदाल के बेत से मारकर मौत के घाट पहुचा दिया तथा उसके मोबाइल से फोटो व विडियो तोडकर डडा सहित नहर में फेक दिया तथा मृतक के टैम्पो से ही बैठकर भुजौली नहर के पुल पर आए तथा टैम्पो के तेल निकाल कर उसमें आग लगा दी और टैम्पो को नहर में धक्का देकर ढकेल दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह, निरीक्षक संजय कुमार शाही हे का सत्यनारायण राय, रणजीत सिंह,फैजे आलम सचिन यादव महिला कांस्टेबल आकांक्षा सिंह शामिल रहें।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…