Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 8, 2024 | 9:37 PM
1602
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। तेरी मर्जी तू जाने मै अपनी मर्जी जानू,मै वादा करती हूं, मोहब्बत करती हूं के तर्ज पर एक प्रेम कहानी सामने आया है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के दो अलग अलग गांवों के रहने वाले प्रेमियों की कहानी है।दोनो प्रेमी एक बर्ग के होने के नाते वर्षों से प्रेम करते थे लेकिन मामला समाज में आ जाने के बाद लडके द्वारा ना नकुर करने के बाद मामला रोचक होता जा रहा है।प्रेमी का प्रेमिका के गांव में रिस्तेदारी था जहां अक्सर आना जाना होता था और इसी बीच दोनों का प्रेम परवान चढ़ा और प्रेमी प्रेमिका को अपने घर लाकर रक्खे रहा।
प्रेमिका के परिजन जब लडके के घर पहुचे और शादी करने को लेकर दबाव बनाए तो प्रेमी द्वारा शादी से इंकार कर दिया गया जिस पर दोनों पक्ष आपस में हाथा पाई किए परंतु गांव के कुछ लोगों द्वारा समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और बात शादी करने तक पहुच गयी परंतु शनिवार को प्रेमी द्वारा प्रेमिका से शादी से इंकार किया जा रहा है।दुसरी तरफ प्रेमिका और उसके परिजन शादी की जिद पर अडे हुए हैं।एक तरफ प्रेमिका द्वारा कहा जा रहा है कि अगर शादी नहीं किए जो रेप केस में अंदर करा दुंगी मामला रोमांचक बना हुआ है और समाज के कुछ लोग अभी भी इस प्रेम प्रसंग को सुखात्मक मोड़ पर पहुंचाने के लिए लगे हुए हैं।देखिए इस प्रेम का अंत सुखात्मक होता है या दुखात्मक।