Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 19, 2021 | 10:09 PM
859
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सपहा/कुशीनगर। रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं व लोगो,समर्थको ने सपहा चौराहा (मंगल-चौक) पर भाजपा नेता व पूर्व सांसद राजेश पांडेय का जन्मदिन मनाया।इस दौरान सभी ने द्वीप जलाकर व केक काटकर उनके उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की गई।राज पाठक ने कहा कि ओजस्वी वक्ता,कर्मठ व्यक्तित्व के धनी एवं पूर्व सांसद श्री राजेश पांडेय जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं, परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।सपहा चौराहे पर भाजपा युवा नेता अंगद केशरी की अगुवाई में पूर्व सांसद श्री पांडे का जन्मदिवस मनाया गया।
इस अवसर पर अंगद केशरी,राज पाठक,अनिल जायसवाल,गनपत गुप्ता,कृष्णा जायसवाल,मनोज पटेल,पन्नेलाल समेत कई लोग मौजूद रहे।
Topics: सपहा बाजार