Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 9, 2021 | 5:21 PM
601
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 5 सितम्बर से 20 सितम्बर तक प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित होने हैं, जिसमें राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने बताया कि कुशीनगर जनपद के पडरौना विधानसभा का प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन शनिवार दिनांक 11 सितम्बर को अपराह्न 03 बजे रविन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे।
प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के विधानसभा संयोजक शैलेन्द्र दत्त शुक्ल और प्रभारी जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियां जातिगत सम्मेलन आयोजित करती हैं। भारतीय जनता पार्टी जातियों की राजनीति नहीं करती है। प्रबुद्ध किसी भी वर्ग से हो सकता है इसलिए हम सभी वर्गों को आमंत्रित कर रहे हैं। बताया कि प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। सम्मेलन में विधानसभा में निवास करने वाले शिक्षक, प्रोफेसर, इंजीनियर, डाक्टर, साहित्यकार, पत्रकार, अधिवक्ता आदि प्रबुद्धजनों को व्यक्तिगत आमंत्रित किया जा रहा है।नेताद्वय ने बताया कि गुरुवार को दीवानी कचहरी, तहसील, पडरौना नगर में विद्यालयों के शिक्षक, अधिवक्ता, पत्रकार, और प्रबुद्ध वर्ग को आमंत्रित किया गया।
Topics: पड़रौना