कुशीनगर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पूरे देश में प्रत्येक मंडल में भाजपा का माइक्रो डोनेशन अभियान जारी है। इसके तहत सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के निर्देशानुसार राजकुमार सिंह के नेतृत्व और जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल की उपस्थिति में पडरौना दरबार के कैम्प कार्यालय में अभियान चलाकर पार्टी फंड के लिए सूक्ष्म चंदा ऑनलाइन भेजने की अपील की गई। लोगों को लिंक की जानकारी दी गई। जिसमें सैकड़ों लोग पार्टी फण्ड में आनलाइन सूक्ष्म दान किया।
इस अवसर पर जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने कहा कि पार्टी द्वारा शुरू किये गए अभियान का उद्देश्य आमजन को भाजपा से जोड़ना है। आमजन नमो ऐप के माध्यम से 5 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 500 रुपये और 1000 रुपये तक का सूक्ष्म सहयोग कर सकेंगे। इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजकुमार सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियां और नीतियों से आमजन खुशहाल है और पार्टी से जुड़ने के लिए उत्साहित हैं। इसीलिए सूक्ष्म दान अभियान में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगे भी अन्य स्थानों पर शिविर लगाकर सूक्ष्म दान अभियान को जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द, शमशेर मल्ल,सन्तोष श्रीवास्तव, नन्दलाल चौहान, कृष्ण प्रताप सिंह चन्दन, राधेश्याम पासवान,नवीज आलम, प्रिंस प्रताप सिंह,मोनू सिंह, उदयवीर सिंह, संतोष जायसवाल,अबादेश सिंह किसान,रमन श्रीवास्तव,पवन यादव,रामाद्या यादव,फूलबदन चौहान, शेषनाथ सिंह, पंकज शाही, सिद्धार्थ चौरसिया, संतोष कन्नौजिया, कासिम, संजय यादव,रुदल पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…