Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jun 18, 2021 | 6:53 PM
918
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | कल रात्रि डी.एम. कुशीनगर के द्वारा 11वीं बटालियन कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि तमकुहीराज के ग्राम बरवा पट्टी में एक पैसेंजर कंट्री बोट जिसमें लगभग 150 व्यक्ति सवार थे,जो सभी मजदूर और किसान है जो खेतो से काम करके वापस आ रहे थे उसी दौरान ग्राम -अमवाखास के बरवापट्टी घाट के सामने मोटर चालित नाव से गंडक नदी पार कर रहे लोग इंजन की खराबी के कारण नदी की तेज धारा में फंस गए।
सूचना मिलने पर, RRC गोरखपुर से 01 टीम को घटना स्थल (दूरी लगभग 110 किलोमीटर) के लिए रवाना किया गया , टीम बरवापट्टी घाट पहुंची, जहां पर नदी तक जाने का कोई रास्ता नहीं था, नदी तक रास्ता बनाते हुए टीम द्वारा बोट और ओबीएम को कंधों पर उठाकर 800 मीटर आगे तक ले जाया गया और नदी के किनारे पहुंच कर ऑपरेशन आरंभ किया गया।
इसके अलावा एसडीआरएफ व लोकल नाविकों के द्वारा भी रेस्क्यू किया गया
रेस्क्यू दौरान जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल पूरी रात उपस्थित रह कर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकलवाया गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी