Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Nov 20, 2021 | 3:52 PM
364
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। शनिवार दोपहर बाद नगर के हाटा देवरिया मोड पर गौरी बाजार के तरफ से आ रही बोलरो अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे तीन लोग घायल हो गये, मौके पर मौजूद नपा अध्यक्ष ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया,दो का प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
शनिवार दोपहर बाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सकरौली निवासी ओमप्रकाश मिश्र अपने पुत्री शिखा तिवारी को देवरिया जिले के एक गांव से बिदाई कराकर ला रहे थे कि नगर के गौरी बाजार देवरिया मार्ग पर बोलरो गाडी अनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे गाडी में बैठी शिखा देवी पुत्री ओमप्रकाश मिश्र उम्र 21वर्ष,चालक रामनरेश 60वर्ष व ओमप्रकाश मिश्र निवासी सकरौली हाटा घायल हो गये।मौके पर मौजूद नगरपालिका अध्यक्ष मोहन वर्मा ने घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा प्राथमिक उपचार के बाद डाक्ठरो ने शिखा त्रिपाठी व चालक रामनरेश शर्मा को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा