साखोपार/कुशीनगर।बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर राम जियावन मौर्या ने पडरौना विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बाजूपट्टी के प्रधानाध्यापक रामायन कुमार यादव,शिक्षक राजन कुमार शुक्ला,साक्षी आर्या, शिक्षा मित्र रेनू यादव को उत्कृष्ट शिक्षक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मौर्य ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नैतिक और सांस्कारिक शिक्षा प्रदान करने से बच्चों का बहुमुखी विकास होता है।इन शिक्षकों ने नई शिक्षा पद्धति के निर्देशों के अनुरूप शिक्षण का सराहनीय कार्य किया है।आशा है आप सभी निरन्तर अपने पथ पर संकल्पित होकर आगे बढ़ते रहेंगे।
प्रशस्ति पत्र प्रशासनिक अधिकारी राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ संजय कुमार शुक्ल,बीएसए राम जियावन मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी पडरौना पंकज सिंह के हस्ताक्षर से जारी है।शिक्षकों ने प्रशस्ति पत्र पाए शिक्षकों को बधाई देते हुए हर्ष जताया है।