News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बीएसए ने सम्बद्ध कर्मचारियों को प्रदान किये प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 24, 2021 | 8:39 AM
1011 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बीएसए ने सम्बद्ध कर्मचारियों को प्रदान किये प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर (न्यूज़ अड्डा) । बेसिक शिक्षा विभाग में कोर्स ऑफ कम्प्यूटर कॉन्सेप्ट्स का कुल 80 घण्टे की प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीआरसी पर सम्बद्ध कर्मचारियों को बीएसए व संबंधित संस्थान द्वारा प्रमाणपत्र वितरित किया गया।

आज की हॉट खबर- बहादुरपुर : ब्रह्मलीन दोना शुक्ल महराज धाम में अखंड महामंत्र...

शुक्रवार को प्रशिक्षण देने वाली यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन लिमिटेड की कार्यदायी संस्थान स्पर्श के बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में बीएसए विमलेश कुमार व स्पर्श के रविन्द्र कुमार द्वारा जनपद के 14 ब्लॉकों में लिपिकीय कार्य हेतु सम्बद्ध तीन- तीन उच्च योग्यताधारी समूह घ कर्मचारियों को महानिदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनन्द के आदेश के क्रम में जनपद में कुल 32 मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कुल 80 घण्टे की 20 दिवसीय प्रशिक्षण के उपरान्त प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। बीएसए विमलेश कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि बीआरसी पर विभाग की जरूरतों के मद्देनजर यह प्रशिक्षण आवश्यक था। इससे विभागीय कार्यों के निष्पादन में मदद मिलेगा। इसके पूर्व बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) सत्येन्द्र मौर्य, एबीएसए शेष बहादुर सरोज, स्पर्श के रविन्द्र कुमार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ कुशीनगर के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष शमशाद अहमद, कोषाध्यक्ष सोनू जायसवाल, मंत्री कोमल प्रसाद, मीडिया प्रभारी अभिषेक शाही ने संयुक्त रूप से साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान सर्वेश कुमार, राजबहादुर राव, विकास तिवारी, नागेश्वर मिश्र, विपुल श्रीवास्तव, गिरजेश, रहमतुल्लाह, सुबोध प्रकाश, योगेश कुमार, सुनील गौतम, मैनुद्दीन, शुभम सैनी, सतीश चंद्र, दिपेश कुमार, संतोष राय, अशोक कुमार नट, अमित कुमार राय, मनोज चौहान आदि ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया।

Topics: पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking