Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 23, 2021 | 4:15 PM
566
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कोटवां बाजार से ढोलहां, कौवासार,सेखुई,बिहारी छपरा,रायपुर,क्रान्ति चौराहा होते हुए बैकुण्ठी पुल जाने वाली जर्जर व गड्ढे में तब्दील हो चुकी सड़क को बनवाने की मांग को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में सड़क बनवाओ वरना गद्दी छोड़ो पदयात्रा निकाली गई पदयात्रा की शुरुआत में जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कोटवां शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए की पदयात्रा कोटवां बाजार से ढोलहां,कौवासार, सेखुई,बिहारी छपरा,रायपुर,क्रांति चौराहा होते हुए बैकुण्ठी पुल पहुँचा।
इस दौरान राजकुमार सिंह ने कहा कि सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि इन सड़कों यात्रा करना आम जन के लिए बहुत मुश्किल हो गया है सरकार तो सरकार यहाँ के स्थानीय प्रतिनिधि भी खराब सड़क की वजह से आए दिन हो रहे मार्ग दुर्घटना को नजर अंदाज कर रहें हैं और सबसे बड़े शर्म की बात तो यह है कि यह सड़क सांसद महोदय के घर के बगल से होकर गुजरती है फिर भी इस सड़क का यह हाल है इस हिसाब से क्षेत्र की अन्य सड़को की क्या हालात होंगे। हम जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से एक हप्ते का समय दिए थे कि अगर एक हप्ते के अंदर जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो हम पदयात्रा करेंगे अगर फिर भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नही हुआ तो हम इससे बड़े पैमाने पर आंदोलन करंगे।
साथ ही श्री सिंह ने कहा की अब क्षेत्र की जनता भी बोलने लगी है कि क्षेत्र का विकास कराना इन झूठे और दलबदलू नेताओं के बस की बात नही है यह नेता बस जुमला सुना सकते हैं तथा सिर्फ और सिर्फ अपना व अपने परिवार का विकास कर सकते हैं क्षेत्र का विकास नही करा सकते जिसका जवाब इन्हें 2022 में जनता अवश्य देगी।
पदयात्रा में आफ़ताब आलम,रतन मद्धेशिया,अनिरुद्ध कुशवाहा,भगवन्त कुशवाहा,राजेश सिंह,लालबाबू नेता,परशुराम यादव,अंगद चौहान,मुबारक़ अंसारी,बिग्गम कुशवाहा,अशोक सिंह,विजेंद्र मल्ल,ब्रम्हानंद सिंह,पन्नेलाल मद्धेशिया,बिग्गन कुशवाहा,अभय सिंह,जितेंद्र कन्नौजिया,फत्ते आलम,मुलायम अंसारी,प्रेम सिंह,अंकित सिंह,नागेंद्र प्रजापति,आरती देवी,लक्मीना,नसेरून,प्रभावती,सबरुन,राजीव सिंह,हरेंद्र चौधरी,अशोक गिरी,दयानंद गिरी,उमेश भारती,जोगी साहनी सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
Topics: नेबुआ नोरंगिया