News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमारी गैंग! लाखों के चोरी के सामान के साथ गैंग का सरगना समेत चार चोर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:
Published on: Feb 10, 2023 | 4:23 PM
1247 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा सेंधमारी गैंग! लाखों के चोरी के सामान के साथ गैंग का सरगना समेत चार चोर गिरफ्तार
News Addaa WhatsApp Group Link

कुशीनगर । जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ आई है। पुलिस ने अंतरप्रांतीय नकबजनी चोरी के गैंग का खुलासा करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है,जिसमे इस गैंग का सरगना भी शामिल है। यह गैंग बिहार और उत्तरप्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र को अपना निशाना बनता था।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

अपराध का तरीका

पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में जो तथ्य सामने आए उसके अनुसार, उत्तर प्रदेश व बिहार के सीमावर्ती जिलो में मोबाईल की दुकानों, ज्वैलर्स व कस्बे के मकानों जिनकी छत कच्ची,कटरैन की होती है कि रेकी कर ऐसी ही जगहों को चिन्हित करते है तथा छत को नकबजन, चोरी के उपकरणों से काटकर अन्दर प्रवेश करते हैं तथा मोबाईलों, आभूषणों व अन्य सामानो सहित पैसो-रूपयों अपनी गिरोह की मदद से चुराकर बड़ी चतुराई से बेचकर अवैध धन अर्जित करते है तथा चोरी की मोटरसाईकिल से लिंक रोडों का इस्तेमाल कर उत्तर प्रदेश व बिहार के बार्डर को चोरी छिपे पारकर इस अपराधिक कृत्य को अंजाम देते है। यह गिरोह अपने पास इस अपराध को कारित करते समय बचाव में अवैध तमन्चे व कारतूस रखते है तथा उक्त अपराध को अंजाम देने के लिए बिना नम्बर के चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल कर उक्त अपराधों को कारित करते है साथ ही साथ ये लोग राहगीरों से उनके मंहगे मोबाईल को भी चोरी,गायब कर तथा उनकों सस्ते दामों में बेचकर अवैध धन अर्जित करते है तथा कमाये गये इस अवैध धन को खर्च कर ऐशो आराम करते है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया की प्रभारी निरीक्षक राज प्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना व प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा व निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल व प्र0नि0 रामसहाय चौहान थाना हनुमानगंज व उप निरीक्षक विपन यादव थाना जटहाँ बाजार के संयुक्त प्रयास से बलुचहा तिराहा बावली चौक रामकोला पडरौना रोड के पास से अन्तर्राज्यीय नकबजनी ,चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना सहित कुल चार नफर शातिर चोर विकास सिंह पुत्र सत्येन्द्र पाल सिंह साकिन पिपरपाती थाना लालगंज जनपद बस्ती, राजन पुत्र दीपचन्द्र साकिन खड्डा खुर्द सोहरौना थाना खड्डा जनपद कुशीनगर, नीकेश गौड पुत्र अवधेश गौड साकिन छितौनी थाना हनुमानगंज जनपद कुशीनगर, भोला उर्फ अली उर्फ मुन्ना उर्फ शोएब पुत्र कादिर साकिन शारन छपरा थाना खड्डा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरोह अन्तर्राज्यीय स्तर चोरी,नकबजन कर अवैध धन अर्जित करता है।

इनका आपराधिक इतिहास

1-मु0अ0सं0 130/23 धारा 379,457,380,411,414 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर बनाम उपरोक्त सभी
2-मु0अ0सं0 474/22 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली पडरौना कुशीनगर
3-मु0अ0सं0 205/22 धारा 457,380 भादवि थाना जटहाँ बाजार कुशीनगर
4-मु0अ0सं0 33/23 धारा 457,380,411 भादवि थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
5-मु0अ0सं0 234/22 धारा 457,380,411 भादवि थाना हनुमानगंज कुशीनगर
6-मु0अ0सं0 24/23 धारा 461,379,504,506,34 भादवि थाना भैरोगंज प0च0 बिहार
7-मु0अ0सं0 622/13 धारा 394/307/411 भा0द0वि0 थाना खोराबाद जनपद गोरखपुर बनाम विकास
8-मु0अ0सं0 497/14 धारा 302/120बी /34 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद सिवान बिहार बनाम विकास सिंह
9-मु0अ0सं0 253/17 धारा 307/494/506 भा0द0वि0 थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ बनाम विकास
10-मु0अ0सं0 264/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ बनाम विकास सिंह
11-मु0अ0सं0 300/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना रामकोला बनाम विकास सिंह
12-मु0अ0सं0 301/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला कुशीनगर बनाम विकास सिंह
13-मु0अ0सं0 35/22 धारा 380,411 भादवि थाना हनुमानगंज कुशीनगर बनाम निकेश गौड

यह हुआ बरामदगी

(कुल बरामदगी की कीमत लगभग 06 लाख रुपये )
1-04 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर।
2-18 अदद चोरी मोबाईल भिन्न–भिन्न कम्पनी (कुल कीमत लगभग 03 लाख रुपये)
3-हीरो होन्डा सीडी डीलक्स रंग काला बिना नम्बर
4-बजाज प्लेटिना रंग काला तथा सिल्वर रंग की पट्टी बिना नम्बर
5-चोरी करने मे प्रयुक्त भिन्न भिन्न उपकरण (एक अदद आरी,एक अदद हथौड़ा,एक अदद सब्बल,एक अदद लोहे की राड,दो अदद पिलास, 3 अदद पेंचकस,एक अदद रेती)
6-रूपया 30,000 माल मुकदमाती सम्बन्धित भिन्न भिन्न मुकदमें।
7-एक अदद सफेद धातु का गिलास जिसकी लम्बाई 3 अंगुल है, एक अदद सिक्का सफेद धातु लक्ष्मी , गणेश की मूर्ति जिसके पीछे स्वास्तिक का निशान बना है तथा 20 ग्रा0 सफेद धातु की तस्तरी व 08 अदद सफेद धातु का बिछिया
8-एक अदद सफेद धातु का गिलास जिसकी लम्बाई 4 अंगुल है , दो अदद सिक्का सफेद धातु लक्ष्मी , गणेश की मूर्ति जिसके पीछे ऊं का निशान बना है तथा 23 ग्रा0 सफेद धातु की तस्तरी व 08 अदद सफेद धातु का बिछिया

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम- प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना कोतवाली पडरौना मय टीम, निरीक्षक मनोज कुमार पंत प्रभारी साईबर सेल मय टीम, प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा मय टीम, प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान थाना हनुमानगंज मय टीम,उप निरीक्षक शरद भारती सर्विंलांस प्रभारी मय टीम, उप निरीक्षक विपिन यादव थाना जटहां बाजार।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा पड़रौना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking