कुशीनगर । बुधवार को पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जिले के सभी थानो के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी थानों के थानाध्यक्ष से उनके क्षेत्र में होने वाले कांडों के बारे में चर्चा किया तथा अहम निर्देश दिए। बैठक में अपराध नियंत्रण के लिए एसपी ने सभी थानाध्यक्षों और वरीय पुलिस पदाधिकारियों को अपराध में कमी लाने का कड़ा निर्देश दिया।
चेतावनी दी कि अपराध का ग्राफ बढ़ा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसपी ने कई थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। एसपी ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। एसपी ने सख्त लहजे में कहा कि अच्छा काम करने वालों से ही थाना चलवाया जायेगा। सभी अधिकारी व पुलिसकर्मी अभी से चेत जायें। शिकायत मिलने पर कार्रवाई तय है। थानों पर पहुंचने वाले हर मामलों को निष्पादित किया करें। थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों के गुंडा पंजी में शामिल अपराधियों की कुंडली भी तैयार कर लें।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जयसवाल द्वारा अपराध गोष्ठी में निम्न बिन्दुओं पर विशेष ध्यान देते हुये समीक्षा करते हुए निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए, एसपी ने गोष्ठी में जहा कुछ मतहतो को पुचकारा,वही कुछ को फटकार भी लगाया।
समीक्षा के क्रम में लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा करने के साथ ही नये गैगेस्टर एक्ट तथा गैगेस्टर एक्ट में धारा 14(1) की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। नये एचएस खोलने की कार्यवाही की समीक्षा और निर्देश के साथ ही आपरेशन कन्विक्शन की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए।
आपरेशन त्रिनेत्र, आपरेशन ब्रमाह्स्त्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने अभियान अवैध जहरीली शराब की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ,एन्टिरोमियों में कार्यवाही की समीक्षा,जनसुनवाई की समीक्षा करने के साथ ही आईजीआरएस की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए माल निस्तारण की समीक्षा और मा0 न्यायालय में आरोप पत्र,अन्तिम रिपोर्ट दाखिल करने की समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत तैयारियों का समीक्षा कर शांन्ति एवं सकुशल पूर्वक सम्पन्न कराये जाने की बात करते हुए,अज्ञात अभियोगों को वर्क आउट करने की बात कही। गौ तस्करी ,गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने की सभी थाना प्रभारियों की सख्त निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया।
समीक्षा गोष्ठी में हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इस संबन्ध में कार्य योजना भी बनायी गयी। और पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने स्पष्ट शब्दों में कहा की किसी कीमत पर कार्यों में शिथिलता क्षम्य नही होगा। आपराधिक घटना की सूचना पर घटनास्थल पर तत्काल पहुचने तथा आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया।
आम जनता से अच्छा व्यवहार, जनप्रतिनिधियों का सम्मान तथा मीडिया के लोगो से भी अच्छा सम्बन्ध रखनें एवं किसी भी घटना के समय घटना के बारे में सही जानकारी से तत्काल सभी को अवगत कराया जाय ताकि आम जनता में गलत लोगो द्वारा कोई अफवाह न फैलाई जा सके ,इस पर सभी प्रभारियों के फोकस किया।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह सहित समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञानशाखा, निरीक्षक रेडियोशाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक /थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, रीडर व पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक व अन्य अधिकारी ,कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…