कुशीनगर । बीती रात्रि शुक्रवार को रामकोला थाना क्षेत्र में स्वाट टीम प्रभारी व प्रभारी निरीक्षक रामकोला की संयुक्त टीम द्वारा घेघहवा टोला नहर मोड़ टेकुआटार पर दो बदमाशों के साथ पुलिस मुठभेढ हुई।जिसमे एक बदमाश की पैर में गोली गोली लगी,औऱ वह गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक विगत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 में गणेश तिवारी ग्राम खैरटवा थाना रामकोला प्रधान पद का प्रत्याशी था। परन्तु चुनाव में वह पराजित हो गया था और ग्राम खैरटवा के रहने वाले रामसेवक कुशवाहा ग्राम प्रधान पद पर निर्वाचित हुए थे। इसी बात से छुब्ध होकर रंजिश रखते हुए हार का बदला लेने के लिए गणेश तिवारी के द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या कराने की साजिश काफी दिनों से रची जा रही थी। गणेश तिवारी को पूर्ण विश्वास था कि रामसेवक कुशवाहा की हत्या के बाद ग्राम प्रधान का पद रिक्त हो जायेगा और पुनः निर्वाचन होगा जिसमें उसकी ग्राम प्रधान बनने की महत्वाकांक्षा पूरी हो जायेगी। इसी साजिश के क्रम में गणेश तिवारी के द्वारा दिनांक 15.09.2021 से 21.09.2021 तक अपने आप को पूर्व में पंजीकृत असंज्ञेय अपराध जैसे छोटे प्रकरण में जिला कारागार देवरिया में निरुद्ध रखा था एवं जमानत नहीं कराया था ताकि सुपारी किलर विकास सिंह के द्वारा हत्या की घटना कारित करने के बाद गणेश तिवारी के उपर कोई आरोप न लग सके।
हमारे रामकोला संवाददाता की रिपोर्ट से मिली जानकारी में उक्त घटना हेतु गणेश तिवारी द्वारा विकास सिंह पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह सा0 पिपरपाती थाना लालगंज जनपद बस्ती को रामसेवक की हत्या के लिए तीन लाख रुपये की सुपारी दिया गया । इधर मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनों अपराधी वर्तमान ग्राम प्रधान रामसेवक कुशवाहा की हत्या करने हेतु जा रहे हैं इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये हुए स्थान पर पहुच कर नाकाबन्दी कर अपराधियों के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय पश्चात एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाईकिल चला रहे व्यक्ति द्वारा तेज गति से मोटरसाईकिल भगाने लगा और पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाईकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त विकास सिंह घायल हुआ है जो उपचाराधीन है व दुसरा अभियुक्त गणेश तिवारी पुलिस टीम पर फायर करते हुए खेतों में भाग गया था जिसको काफी खोजबीन एवं प्रयास के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। ज्ञात हुआ है कि अभियुक्त विकास सिंह बिहार व उत्तर प्रदेश के कई माफियाओं के सम्पर्क में रहकर पैसे लेकर हत्या व अन्य जघन्य अपराध करता है। इसके विरुद्ध बिहार व उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हत्या व जघन्य अपराध के कई अभियोग पंजीकृत हैं तथा गणेश तिवारी वर्ष 2005 में थाना रामकोला से हत्या के एक मुकदमें में आरोपी है जमानत पर बाहर है और जिसका मुकदमा मा0 न्यायालय में विचाराधीन है। मुठभेढ में एक पुलिसकर्मी भी चोटिल हुआ है जो उपचाराधीन है।
.विकास सिंह पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह सा0 पिपरपाती थाना लालगंज जनपद बस्ती
1.मु0अ0सं0 622/13 धारा 394/307/411 भा0द0वि0 थाना खोराबाद जनपद गोरखपुर
2.मु0अ0सं0 497/14 धारा 302/120बी /34 भा0द0वि0 व 27 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद सिवान बिहार
3.मु0अ0सं0 253/17 धारा 307/494/506 भा0द0वि0 थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ
4.मु0अ0सं0 264/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कृष्णानगर जनपद लखनऊ
5.मु0अ0सं0 300/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना रामकोला
6.मु0अ0सं0 301/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला
1.मु0अ0सं0 195/05 धारा 302/307 भा0द0वि0 थाना रामकोला
2.एनसीआर नं0 28/21 धारा 323/504 भा0द0वि0 थाना रामकोला
3.मु0अ0सं0 300/21 धारा 307 भा0द0वि0 थाना रामकोला
4.मु0अ0सं0 302/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामकोला
अभियुक्त विकास सिंह – एक अदद पिस्टल 32 बोर मय तीन अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व दो अदद खोखा कारतूस
अभियुक्त गणेश तिवारी- एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोटरसाईकिल एच फ डिलक्स – UP 57 AH लिखा हुआ।
प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह थाना प्रभारी रामकोला,उ0नि0 अमित शर्मा – स्वाट प्रभारी,उ0नि0 संदीप सिंह ,उ0नि0 मुबारक खा- स्वाट टीम ,हे0का0 अशोक कुमार सिंह – स्वाट टीम ,का0 रणजीत यादव – स्वाट टीम ,का0 संदीप भास्कर – स्वाट टीम ,का0 सचिन कुमार – स्वाट टीम,का0 राघवेन्द्र सिंह – स्वाट टीम ,का0 शिवानन्द सिंह – स्वाट टीम ,का0 चन्द्रशेखर यादव – स्वाट टीम हे0का0 रणविजय तिवारी – सर्विलांस सेल,का0 मनीष तिवारी का0 हिमांशू सिंह – थाना रामकोला जनपद कुशीनगर।
पुलिस की सक्रियता से हत्या जैसी जघन्य घटना कारित होने से बच गई।उक्त पुलिस मुठभेढ की घटना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सम्मिलित समस्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल द्वारा पच्चीस हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया है।
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…