Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Jul 14, 2021 | 4:11 PM
796
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर।सुकरौली मुख्यालय सहित राष्ट्रीय राजमार्ग 28 को जोड़ने वाली सुकरौली-बंचरा मार्ग का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो गया है।यह मार्ग पिछले कई वर्षों से टूट चुका था जिससे दोपहिया तथा चारपहिया वाहनों के साथ ही पैदल राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो रहा था। किन्तु शासन की पहल पर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
बताते चलें कि इस मार्ग के बन जाने से तहसील के दो बड़े ग्रामसभा पिडरा, पडरी के साथ ही लगभग 45 गांवो को जोड़ती है।इसके अलावा यह सड़क दो जिलों को भी जोड़ती है।इस सड़क निर्माण से बंचरा, पडरी, पिडरा, पैकौली लाला, जगदीशपुर, अवरवां तथा बढ़या बुजुर्ग आदि गांवो को जोड़ती है।
Topics: सरकारी योजना सुकरौली