Reported By: Ram Bihari Rao
Published on: May 22, 2023 | 9:10 AM
2809
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र के गांव खोटही में रविवार की रात खोटही के पूर्व प्रधान रामहरख यादव की गले पर धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कारवाही में जुटी है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात एसपी कुशीनगर ने मौका का स्थलीय निरीक्षण किया,साथ ही मतहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इधर सुबह सात बजे से स्थानीय लोगो द्वारा धरना दिया जा रहा है की घटना की सफल खुलासा पुलिस शीघ्र करे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, रामकोला थाना क्षेत्र के खोटही के गांव के कब्रिस्तान के पास पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने मांगलिक कार्यक्रम से लौटते वक़्त पूर्व प्रधान रामहरख यादव (55) पुत्र स्व. फागू यादव की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, इसी बीच गांव के किसी व्यक्ति ने शव देखा फिर शव की शिनाख्त करने के बाद पुलिस और परिजनों को भी वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के चारों तरफ घेरा बनाकर जांच शुरू कर दी। काफी देर तक जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग कब्रिस्तान की ओर दौड़ पड़े। इस दौरान वहां आसपास गांवों के लोग भी इकट्ठा हो गए। वहीं, उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि जांच की जा रही है। प्रकरण में थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 202/2023 पंजीकृत की गयी है, घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस टीमें सक्रिय है। साथ ही प्रकरण में 04 नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली गई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस रामकोला